Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वृत्तमंत्री से मिले जीएसटी बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल

रायपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर चलाए जा रहे राष्ट्र व्यापी सेवा व समर्पण अभियान के तहत प्रबुद्ध संगोष्ठी में शामिल होने राजधानी रायपुर पहुची वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से रायपुर जीएसटी बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार पंसारी के नेतृत्व में मुलाकात की।
महेंद्र कुमार पंसारी ने बताया कि रायपुर जीएसटी बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण से मिलकर जीएसटी से संबंधित समस्याओं व सुझाव हेतु ज्ञापन सौंपा।

वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण ने जीएसटी बार एसोसिएशन के द्वारा दिए गए सुझाव पर विचार कर,जीएसटी संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वस्त किया। मुलाकात के दौरान पूर्व मंत्री व रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल उपस्थित थे। इस अवसर पर महेंद्र कुमार पंसारी के साथ सहसचिव विमल श्रीवास एवं प्रवीण शर्मा, कोषाध्यक्ष अखिलेश अवधिया व सदस्य मुरली कुम्भकर व यूसुफ दाउदी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *