Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जयश्री फाउंडेशन व हिन्दू एकता संगठन द्वारा दीवाली के उपलक्ष्य में दिया वितरित किया गया

कहते है न तेरी नेकी का लिबास ही तेरा बदन ढकेगा ए बन्दे, सूना है उपरवाले के घर कपड़ों की दूकान नहीं होती । इस शब्द को चरितार्थ किया है जयश्री फाउंडेशन व हिन्दू एकता संगठन ने । दीपदान एवम वस्त्रदान हिन्दू एकता संगठन एवम जय श्री फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा आज लगातार दूसरे दिन भी दीपदान एवम वस्त्रदान किया गया ।

जहाँ सभी लोग त्योहार अपने घर परिवार के साथ मनाने में व्यस्त है वही संगठन के सदस्य अपनी दीवाली इन जरूरतमंदों के साथ मना रहे है। इन्होंने धनतेरस के दिन भी 400 से ज्यादा पूजा सामग्री पैकेट जिसमे दिया,तेल,बाती,लाई,बताशा एवम पेठा बांटे और साथ ही साथ वस्त्रदान भी किया । धनतेरस के दिन इमलीभाटा, लगरा, चिंगराजपारा एवम अन्य क्षेत्रों में प्रसाद एवम कपड़े बांटे गए ।


आज इसी कड़ी में नरकचतुर्दशी के दिन फिर से प्रसाद एवम वस्त्रदान किया गया आज मुर्राभाटा, रेल्वे, भारत माता स्कूल के पास एवम अन्य जरूरतमंदों को दान दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...