Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिरला टेक्स टाइल कम्पनी में बंधक बनाए श्रमिकों को मुक्त व बकाया मजदूरी दिलवाने की माँग

1 min read
Demand for free and unpaid wages to mortgage workers in Birla Tex Tile Company

सुलतानपुर। मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने बताया कि ऋषभ निषाद, निवासी ग्राम- (सिपाह) राईबीगो, थाना-कादीपुर के अनुसार बिरला टेक्स टाईल्स कम्पनी हिमाचल प्रदेश में नौकरी करते हैं। लॉक डाउन होने के कारण हम लोग फंसे हुए हैं कम्पनी ने हम लोगों को दो महीने से सैलरी नहीं दिया, हम लोग खाना के लिए भूखे पेट पड़े हैं। कम्पनी बाहर से ताला लगा दिया है। कृपया हमारी मदद करें, मेरा मोबाइल नंबर 7807771571 है। बिरला टेक्स टाईल्स मिल्स साईं रोड बद्दी, हिमाचल प्रदेश में फंसे हुए लोगों में हम रिषभ निषाद, रवी निषाद, सुनील निषाद, दिनेश निषाद, रामफेर, रमाकांत, पवन कुमार, सुनील कुमार, विपिन कुमार, सूरज, श्रीकृष्ण, रामलख, वंशीलाल, सत्यम, मुकेश सहित सैकड़ों लोग हैं।
श्री निषाद ने जिलाधिकारी के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर माँग किया है कि उक्त कम्पनी में बंधक बनाए गए श्रमिकों की बकाया मजदूरी दिलाने तथा कम्पनी के बंधन से मुक्त कराकर अपने घर-परिवार भेजवाया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *