Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सामाजिक अंकेक्षणकर्ता योगेश कुमार निर्मलकर को तत्काल हटाने की मांग

1 min read
  • मैनपुर ब्लाॅक के सरपंच संघ ने किया कलेक्टर से मुलाकात
  • मनरेगा योजना के तहत कार्य ग्राम पंचायतों के सरपंचो के लिए बना मुसीबत

मैनपुर – विकासखण्ड मैनपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर के नेतृत्व में 50 से ज्यादा सरपंचो ने गरियाबंद जिला के कलेक्टर से मुलाकात कर कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर मांग किया है कि सामाजिक अंकेक्षणकर्ता योगेश कुमार निर्मलकर को तत्काल हटाया जाए। सरपंच संघ ने आरोप लगाया है कि सामाजिक अंकेक्षणकर्ता योगेश कुमार निर्मलकर द्वारा ग्राम पंचायतो में अशांति फैलाया जा रहा है जिसके कारण कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। ज्ञात हो कि मैनपुर विकास खंड के 50 से अधिक सरपंचों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर गरियाबंद निलेश क्षीरसागर के नाम ज्ञापन सौंपा है जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण के तहत की जा रही वसूली कार्यवाही को रोकने की मांग की गई है।

 इस दौरान सरपंचो ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर बताया कि जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष 2016-17 में कराये गये निर्माण कार्यो पर सामांजिक अकेक्षण दल द्वारा मनमानी करते हुए गलत ढंग से कार्यवाही कर वसूली की कार्यवाही किया जा रहा है, जो सर्वथा अनुचित है, जिससे सभी सरपंच सचिवों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत कार्य करने में असुविधा हो रही है। सरपंच संघ ने ज्ञापन में कहा है कि निर्माण कार्य विधिवत ले आउट उपरान्त कार्य किया जाता है तथा उपयंत्री, तकीनकी सहायक के मार्गदर्शन में कार्य किया जाता है, पश्चात मुल्यांकन सत्यापन की कार्यवाही की उपरान्त ही मजूदरी सामग्री का भुगतान किया जाता है।

इसके बाद भी निर्माण कार्यो में चार साल बाद सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा वसूली की कार्यवाही किया जा रहा है इन परिस्थितियों में कार्य करवाने में सभी सरपंच सचिवों को मांनसिंक रूप से परेशानी हो रही है। ग्राम पंचायत द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत कराये जा रहे कार्यो का भुगतान पूर्व सामाजिक अंकेक्षण करवाया जावे उसके पश्चात ही भुगतान की कार्यवाही किया जाये तथा सामाजिक अंकेक्षण के तहत हो रही वूसली की कार्यवाही को समाप्त करने आवश्यक कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा गया है।सरपंच संघ द्वारा सामाजिक अंकेक्षणकर्ता योगेश कुमार निर्मलकर को हटाकर कोई दुसरा अंकेक्षणकर्ता मैनपुर भेजने की मांग किया है, क्योंकि योगेश कुमार निर्मलकर द्वारा पंचायतो में अशांति फैलाया जा रहा है जिसके कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने बताया चार से पांच वर्ष पूर्व किये गये महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के मिटटी कार्य का सामाजिक अंकेक्षण कर वसूली हेतु सरपंचों को नोटिस थमाया जा रहा है जबकि बारिश के बाद मिट्टी कार्य का लेखा-जोखा किसी भी हाल में सौ प्रतिशत सत्यापित नही हो सकता, श्री ठाकुर ने आगे कहा कि सरपंच संघ ने मांग की है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी का भुगतान सामाजिक अंकेक्षण के बाद ही किया जाए।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, सरपंच रामस्वरूप मरकाम, मोना नेताम, कृष्णकुमार नेताम, डिगेश्वरी साण्डे, पुष्पा सोरी, सहदेव साण्डे, पुनीत राम मरकाम, जिलेन्द्र नेगी, हरचन्द ध्रुव, रामप्रसाद नेताम, दुलिया बाई, केशव राम सोरी, तुकाराम पाथर, हिमांदी मांझी, वरूण सोरी, धनमोतिन सोरी, दुलेश्वरी नागेश, बालो बाई, पुस्तम सिंह मांझी, खगेश्वर नागेश, सुनिल कुमार नेताम, कैलाश नेताम, कामसिंह ध्रुर्वा, रूपादी मांझी, बेलमती मांझी, मिथुला नेताम, नवीन पुजारी, पुष्पा ध्रुर्वा, गंगोत्री नागेश, खेलन दीवान, सचिव संघ के अध्यक्ष तुकाराम नायक, प्रेम ध्रुव, दशरू जगत, त्रिवेण नागेश व बडी संख्या में सरपंच सचिव उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...