Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में दैनिक वेतनभोगी वनकर्मचारी संघ की बैठक में नियमितीकरण करने की मांग, सरकार से वादा निभाने की मांग

1 min read
  • दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को 3-4 माह से वेतन नहीं मिलने से हो रही है भारी परेशानी
  • रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर में आज रविवार को छत्तीसगढ दैनिक वेतनभोगी वनकर्मचारी संघ जिला गरियाबंद की बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें गरियाबंद जिले के साथ मैनपुर ब्लाॅक के वन कर्मचारी शामिल हुए। इस बैठक में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ दैनिक वेतनभोगी वनकर्मचारी संघ प्रदेश महामंत्री रामकुमार सिन्हा, जिला अध्यक्ष प्रदीप राजपुत, के उपस्थिति में वन विश्रामगृह मैनपुर में जिला स्तरीय नये पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें जिला उपाध्यक्ष अनंतराम नागेश सह कोषाअध्यक्ष नोहरलाल नायक, संगठन मंत्री विनोद मिश्रा, मिडिया प्रभारी शिव पटेल को नियुक्त किया गया। बैठक में प्रमुख मुद्दा सभी दैनिक वेनतभोगी वन कर्मचारियों को नियमितीकरण की मांग को लेकर चर्चा किया गया।

  • इस दौरान कहा गया कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने अपने जन घोषणा.पत्र में दैनिक वेतन भोगीयों को नियमितीकरण करने संबंधी वादा किया है कर्मचारी भेंटवार्ता में एक साल के बाद कर्मचारियों को नियमित के करने कहा गया था, किंतु दो साल बीत जाने के बाद भी नियमितीकरण के संबंध में आज तक किसी प्रकार कार्यवाही नहीं की गई है। वन विभाग के अंतर्गत कार्यरत दैनिक वेतन भोगीय, वाहन चालक, कंप्यूटर आपरेटर, तेंदूपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिकों के नियमितीकरण की मांग विगत कई वर्षो से की जा रही है, जबकि अन्य राज्यों में 10 वर्षो से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है किंतु छत्तीसगढ़ में यह अब तक नियमितकरण की कार्रवाई नहीं हो सकी है।

नियमितीकरण करने के लिए समिति गठित करने एक वर्ष पूर्व आदेश जारी किया गया था, किंतु आज तक निर्णय नहीं लिया गया है। बैठक में कहा गया इस सबंध में मंत्रियों के पास जाने पर उनके द्वारा कहा जाता है कि समिति बना दी गई है और लगातार टालने का काम किया जा रहा है, किन्तु सामान्य प्रशासन विभाग से जानकारी ली गई तो पता लगा कि दो बार समिति बन चुकी है किंतु समिति से आज तक किसी भी प्रकार की चर्चा नहीं हुई है। दैनिक वेतन भोगी को बजट के अभाव में विगत तीन चार माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है। संघ ने कहा कि आये दिन से सेवा निवृत्त कर्मचारियों को संविदा काम पर लगाया जा रहा है जिससे दैवेभो के हितों की अनदेखी हो रही है।

बैठक में वनपरिक्षेत्र मैनपुर (सामान्य) मैनपुर उत्पादन, वन परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट, तौरेंगा बफर, उत्तर उदंती, दक्षिण उंदती, इंदागांव (धुरवागुड़ी) , देवभोग , धवलपुर (सामान्य) धवलपुर (उत्पादन) के दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ उक्त बैठक में उपस्थित हुए बैठक में दैनिक वेतन भोगी वनकर्मचारी के जिला अध्यक्ष प्रदीपकुमार राजपूत, प्रदेश महामंत्री रामकुमार सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष अनंतराम नागेश सह कोषाअध्यक्ष नोहरलाल नायक, संगठन मंत्री विनोद मिश्रा, मिडिया प्रभारी शिव पटेल ,ललितराम नायक, कैलाश ध्रुव , कलेशकुमार धु्रव, घनश्यााम कंवर, बृजलाल यादव, खेलन यादव, विक्रम नेताम, गणेश ध्रुव , संतोष कश्यप, कुंजल ध्रुव , उमेश नागवंशी, सुशील चंद नेताम, मुकेश कुमार सिन्हा, पिताम्बर डोंगरे, अगमत यादव, दिनेश कुमार पांड़े, मेहत्तरिन ध्रुव , सोपसिंग ठाकुर, हेमन्त ठाकुर, मंगलराम वडडे, पंचूराम ध्रुव , अमरसिंग यादव, प्रांजल ठाकुर, शिवकुमार यादव, ललित कश्यप, श्यामलाल, कुलदीप ठाकुर, महेन्द्र चन्द्राकर, जानकीबाई ठाकुर, चंचलायादव, दारा मरकाम, सुजीत ठाकुर, गायत्री नागेश, बुधराम दीवान, मनीराम धु्रव, लोकू बस्तिया, रमशीलाबाई, तुलसीदास मुरचुलिया, भारत मानिकपुरी, आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी शिव कुमार पटेल ने दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *