Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल पैरी उदगम को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग को लेकर पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव को दिया मांगपत्र

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • छत्तीसगढ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने एक सप्ताह के भीतर पैरी उदगम स्थल आने का दिया है आश्वासन

मैनपुर – छत्तीसगढ पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव का पहली बार गरियाबंद जिला में आगमन हुआ इस दौरान आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव के नेतृत्व में बडी संख्या में मैनपुर क्षेत्र से कांग्रेस कार्यकर्ता पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला मुख्यालय पहुचकर पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष संदीप साहू का फुलमाला के साथ स्वागत किया। इस दौरान मैनपुर भाठीगढ के सरपंच जिलेन्द्र नेगी ने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव को एक मांगपत्र सौंपकर बताया कि पुरे जिले में प्रसिध्द धार्मिक और पर्यटन स्थल पैरी उदगम भाठीगढ को पर्यटन स्थल घोषित किया जाए। पैरी उदगम भाठीगढ के पहाडी के उपर से पैरी नदी का उदगम हुआ है जो आगे जाकर त्रिवेणी संगम राजिम में मिलती है, और यह क्षेत्र के सबसे बडे जीवनदायनी नदी है, साथ ही भाठीगढ पर्वत श्रृंखला क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल है।

यहा प्राकृतिक शिव मंदिर वर्षो पुराना है, जंहा सभी धर्मो के लेागो का आस्था है। साथ ही चार दिवसीय देव देशहरा का आयोजन भी भाठीगढ़ में किया जाता है पुरे जिले में प्रमुख धार्मिक स्थल व प्राकृतिक स्थल होने के कारण बारोह मांह श्रध्दालुओं व पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन यहा आने जाने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए सुविधा की कमी है यदि भाठीगढ को पर्यटन स्थल घोषित कर दिया जाए तो वहा आने जाने वाले श्रध्दालुओं और पर्यटकों के लिए विश्राम गृह, सिढियों का निर्माण, गार्डन का निर्माण, खाना बनाने के लिए सेड का निर्माण, बेहतर सडक का निर्माण, पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने से पर्यटकों को श्रध्दालुओं को भारी सुविधा होगी। भाठीगढ सरपंच जिलेन्द्र नेगी द्वारा मांगपत्र को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने एक सप्ताह के भीतर पैरी उदगम स्थल भाठीगढ आने का आश्वासन दिया है।

इस दौरान कांग्रेस नेता जनक ध्रुव ने पैरी उदगम स्थल भाठीगढ , देवदाहरा जलप्रपात, उदंती अभ्यारण्य के भीतर गोडेना फाल, कांदाडोगर, ऋषिझरन व क्षेत्र के कई पर्यटन व धार्मिक स्थलों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया, साथ ही उन्हे मैनपुर आने का निमंत्रण दिया है। इस मौके पर प्रमुख रूप आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू, भाठीगढ के सरपंच जिलेन्द्र नेगी, गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र साहू, अमित मिरी, चन्द्रभुषण चौहान, ओम राठौर, सन्नी मेमन, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष तपेश्वर ठाकुर, डी.के ठाकुर, अमृत पटेल, राजेश साहू, सरपंच मोहन ध्रुव, भैयालाल, बिरेन्द्र ठाकुर, पालेश मरकाम, प्रेम नेताम, शिवाराव ,नुतन मरकाम, खोमू पटेल, मोहित ध्रुव, नेयाल नेताम सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...