छत्तीसगढ़ में निर्माणधीन नया हज हाउस का नाम हुजुर अमीने शरीयत हज हाउस रखने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा मांग पत्र
मैनपुर मुस्लिम समाज द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर किया गया मांग
मैनपुर – छत्तीसगढ़ के भुपेश बघेल सरकार द्वारा छत्तीसगढ राज्य में हज हाउस का निर्माण की घोषणा के पश्चात शिलान्यास किया गया है जिससे सभी मुस्लिम समुदाय के लोगो में भारी खुशी देखने को मिल रही है और नया हज हाउस निर्माण के लिए मुस्लिम समाज द्वारा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व कांग्रेस सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ चहुमुखी विकास कर रहा है|नित नये नये विकास उन्मुखी योजनाओं से प्रदेश में उत्तरोन्तर विकास करते हुए देश को गौरवान्वित किया है|
मुस्लिम समाज मैनपुर के सदर मो. हनीफ मेमन के नेतृत्व में आज शुक्रवार जुमा नमाज के बाद मुस्लिम समाज मैनपुर के एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नाम मांगपत्र सौपकर मांग किया है कि निर्माणधीन नया हज हाउस का नाम धर्म गुरू ’’ हुजुर अमीने शरीयत हज हाउस ’’ के नाम पर रखा जावे और इस सबंध में एक मांग पत्र सौपा गया है|
इस मौके पर प्रमुख रूप से सदर मो. हनीफ मेमन, नायब सदर रशीद खान, सेकटरी गुलाम मुस्तफा, खजांची मो. जाहीद रजा, मो. ईम्तियाज मेमन, शेख हुसैन, मो. रहमत खान, अफजल खान, मो. नजीब बेग, मो. जाबीर खान उपस्थित थे इस दौरान मुस्लिम समाज मैनपुर के सदर मो. हनीफ मेमन ने बताया कि पुरा मुस्लिम समाज के लोगो में छत्तीसगढ प्रदेश में नया हज हाउस का निर्माण होने से भारी खुशी देखने को मिल रही है, और इसके लिए मुस्लिम समुदाय द्वारा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व कांगे्रस सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया| उन्होने आगे बताया इस नये निर्माणधीन हज हाउस का नाम हमारे धर्म गुरू ’’ हुजुर अमीने शरीयत हज हाउस ’’ के नाम पर रखा जाए क्योंकि धर्म गुरू ने अपनी जीवन का एक बडा हिस्सा 52 वर्षो तक तमाम आवाम की भलाई के कार्यो में गुजारे है| उन्होने अपना पुरा जीवन मानवता के भलाई के कामो में लगा दिया|छत्तीसगढ़ राज्य के मुस्लिम समुदाय में लगभग 90 प्रतिशत लोग उनके शिष्य व मुरीद है| छत्तीसगढ के अलावा अन्य राज्यों जैसे मुध्यप्रदेश, ओडिसा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश आदि राज्यो में भी उनके मुरीद शिष्य बहुतायत में है छत्तीसगढ में हुजुर अमीने शरीयत के नाम से कई मस्जिदों मदरसों का संचालन किया जा रहा है,इसलिए हज हाउस का नाम ’’ हुजुर अमीने शरीयत हज हाउस ’’ रखा जाए।