Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राजनांदगांव जिले में हेचरी निर्माण कर मछली पालन को बढ़ावा देने के लिये 2 हेक्टेयर शासकीय जमीन की मांग, एमआर निषाद ने दिया आश्वासन

  • एक दिवसीय मछुवा सम्मेलन राजनांदगांव में शामिल हुए मछुवा कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एम. आर. निषाद
  • 2 हेक्टेयर शासकीय जमीन मिले तो हेचरी निर्माण पर जोर दिये मछलीपालन विभाग

मछुवा कल्याण बोर्ड के उद्देश्यों को लेकर मछुवा हित में माननीय एम. आर. निषाद जी अध्यक्ष मछुवा कल्याण बोर्ड छ. ग. शासन द्वारा इन दिनों प्रदेश के जिलों के दौरे पर है।इसी क्रम में आज राजनांदगांव मे सहायक संचालक मछली पालन विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय मछुवा सम्मेलन में शामिल हुए। मछुवा समाज जिला राजनांदगांव द्वारा श्री निषाद जी का भव्य स्वागत किया गया। विभाग द्वारा जिले में हेचरी निर्माण कर मछली पालन को बढ़ावा देने के लिये 2 हेक्टेयर शासकीय जमीन की मांग रखी। अध्यक्ष श्री निषाद जी ने उनकी मांगों पर शासन से अवगत कराने का आश्वासन दिये। जिले के मछुवारों के सामने समिति पंजीकृत नहीं होने से पुस्तैनी धंधे से वंचित होना पड़ रहा है।

सन् 1961 के पंचायती राज नियम में लागू कानून कम से कम 8 कि.मी. की दूरी का हवाला देकर विभाग मछुवा समिति बनाने से वंचित किया जा रहा है तत्संबंध श्री निषाद जी ने पुरानी अधिऩियम मे शिथिलता करते हुए अधिकारियों को नये समिति बनाकर तालाबों तथा बाधों को आबंटन हेतु निर्देशित किये।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से श्री दिनेश फूटान जी प्रभारी महामंत्री छ.ग. मछुवा कांग्रेस,श्री सबलू निषाद जी डायरेक्टर छ. ग. मत्स्य महासंघ एवं निषाद समाज जिलाध्यक्ष ,श्री नरेश निषाद जी सचिव छ.ग.प्रदेश मछुवा कांग्रेस, श्री मनोज कुमार पैकरा जी मछली पालन विभाग, श्री शिवपाल धीवर जी मत्स्य निरीक्षक एवं निज सहायक अध्यक्ष मछुवा कल्याण बोर्ड, मछली पालन विभाग के अधिकारीगण तथा जिले के मछुवा समाज उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *