Recent Posts

February 25, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जूनागढ़-भुवनेश्वर सीधी ट्रेन को टिटिलागढ़ बलांगीर संबलपुर मार्ग से चलाने की मांग

1 min read
Demand to run from Titilagarh Balangir Sambalpur route

केसिंगा। गत माह केन्द्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के अनुशंसा-पत्र पर रेलमंत्री पीयूष गोयल द्वारा कालाहाण्डी के जूनागढ़ से भुवनेश्वर के बीच एक सीधी ट्रेन क्रमांक 18437/18438 चलाये जाने की घोषणा का जिले में व्यापक तौर पर स्वागत किया गया है।

Demand to run from Titilagarh Balangir Sambalpur route

ज्ञातव्य है कि वर्तमान में जूनागढ़-भुवनेश्वर के बीच चलने वाली ट्रेन जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस पर आश्रित थी, जिसके चलते उसे रायगड़ा स्टेशन में तब तक रुकना पड़ता था, जब तक कि जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस उसे अपने साथ जोड़ कर नहीं ले जाती। सम्भवत: सीधी ट्रेन आगामी एक-दो माह के भीतर शुरू कर दी जायेगी। इस बीच चेम्बर आॅफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज केसिंगा तथा क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) सदस्य अनिल कुमार जैन द्वारा रेलमंत्री को पत्र लिख कर सुझाव दिया गया है कि सीधी ट्रेन को उसके पुराने रूट के बजाय जूनागढ़, टिटिलागढ़, बरगढ़, संबलपुर होकर चलाया जाये, तो अधिक लोगों को फायदा होगा एवं कालाहाण्डी, बलांगीर, बरगढ़ तथा संबलपुर सहित पश्चिमी ओड़िशा का एक और बड़ा भाग राजधानी भुवनेश्वर से जुड़ जायेगा। जैन ने एक अहम जानकारी देते हुये बतलाया कि पुराने मार्ग के बजाय सुझाया गया मार्ग दूरी के हिसाब से भी कोई सत्तर किलोमीटर कम पड़ता है, जिससे यात्रियों को समय एवं पैसे, दोनों में राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *