डालमिया सीमेंट में मजदूर हितों की अनदेखी पर मजदूर संघ का प्रदर्शन
रैली निकाल जतायी नाराजगी, मांगे पूरी नही होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी
राजगॉगपुर । देश के अग्रणी सीमेंट कंपनियों मे शुमार डालमिया सीमेंट भारत पर मजदूरों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए भारतीय मजदूर संघ द्वारा संचालित गॉगपुर श्रमिक संघ एवं ओसीएल ठेका श्रमिक संघ के आह्वान पर श्रमिकों ने प्रदर्शन किया । श्रमिकों के सात महीनों से काम करने के बावजूद उनका एग्रीमेंट नही किया गया जिससे श्रमिकों मे काफी रोष है । पिछले वर्ष नवंबर मे ही मजदूरों की तरफ से 20 सूत्री मॉगो की सूचि कंपनी प्रबंधन को दी गई थी! परंतु कई बार बैठक होने के बावजूद कोई समाधान नही होता देख मजदूरों मे खासी नाराजगी देखी जा सकती है, जिसके चलते संघ ने सीधे सीधे कंपनी प्रबंधन पर मजदूरों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है ।
अपनी बातों का कुछ असर न होता देख मजबूरन संघ को रास्ते पर उतरना पड़ा इस अवसर पर संघ ने एक रैली का आयोजन किया गया । यह रैली वीर विरसा मैदान से ओसीएल मार्केट भट्टा पाडा मेन रोड, सुभाष चौक, बीजू पटनायक चौक, होते हुए कंपनी के मुख्य द्वार पर पहुंची, जहॉ श्रमिकों ने डालमिया सीमेंट प्रबंधन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए अपनी मांगों को दोहराया । इस अवसर पर श्रमिक संघ के अध्यक्ष शांतनु महापात्र सहित महासचिव विमल कुमार बेहरा ने श्रमिकों संबोधित कर एक जुट रहने का आह्वान किया । वहीं कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 2 अगस्त तक समस्या के समाधान की दिशा में सार्थक कदम नहीं उठाए गये तो 3 अगस्त से श्रमिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे । कंपनी के मुख्य द्वार पर धरना देंगे । इस अवसर पर बडी संख्या मे कंपनी के कर्मचारी मौजूद रहे अंत में संघ के उपाध्यक्ष रश्मिरंजन परिडा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ।