लो वोल्टेज व बिजली की मांग को लेकर 22 मार्च को मैनपुर में धरना प्रदर्शन
- समस्त क्षेत्रवासियों को आंदोलन में शामिल होने की अपील किया महेन्द्र नेताम ने
मैनपुर – पिछले डेढ माह से मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र ग्रामीण लो वोल्टेज आघोषित बिजली कटौती के समस्या से जुझ रहे है, जिसके कारण पेयजल के साथ ही खेतो में पानी नहीं मिल पाने के कारण सैकड़ों एकड धान व अन्य फसल सुख रहे हैं।
बिजली आधारित व्यवसाय पुरी तरह चौपट हो गया है। उक्त समस्याआें को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 22 मार्च दिन सोमवार को मैनपुर में धरना प्रदर्शन करने की चेतवानी दी गई है।
इस सबंध में आदिवासी नेता महेन्द्र नेताम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मैनपुर देवभोग क्षेत्र की जनता सर प्लस बिजली वाले राज्य में बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या जुझ रहे हैं। दर्जनो गांव में आज भी बिजली नही लगी है लो वोल्टेज के कारण गांव गांव पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है किसानों के फसल सुख रहे हैं। जिसके कारण संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले 22 मार्च दिन सोमवार को मैनपुर में धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापा सौपा जायेगा श्री नेताम ने सभी क्षेत्रवासियों से इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है ।