Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शनिवार 9 नवंबर को देवरी वाले बाबा का उर्स पाक होगा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • सुबह 7 बजे परचम कुसाई 11 बजे दरुद, ख्वानी और 3 बजे से आम लंगर होगा

गरियाबंद । हजरत सूफी शहीद इस्लाम शाह (देवरी वाले बाबा) का उर्स पाक 09 नवंबर शनिवार को मनाया जाएगा। उर्स की शुरुआत सुबह 7 बजे परचम कुसाई से होगी। उर्स पाक में शामिल होने के लिए रायपुर,महासमुंद, राजिम गरियाबंद समेत आसपास के कई शहरों से लोग बड़ी संख्या में देवरी पहुंचते हैं। परचम कुसाई के बाद सुबह 11 बजे दरुद,ख्वानी और दोपहर 3 बजे से आम लंगर होगा।दरगाह परिसर से दोपहर बाद शाही संदल शरीफ निकाली जाएगी जो गांव का भ्रमण कर वापस दरगाह आएगी।

उर्स पाक में शामिल होने के लिए जामा मस्जिद – महासमुंद के पेश इमाम मुफ्ती मोहम्मद आफताब आलम रहमती साहब देवरी पहुंचेंगे। दरगाह के खादिम सूफी मोहम्मद वकील अहमद साहब ने बताया यह 21वां सालाना उर्स होगा। 10 नवंबर को सुबह 7 बजे कुल शरीफ का फातिहा होगी। जिसमें आप सभी को शामिल होने के लिए दावत दी जाती है।