Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रतिबंध के बावजूद सिकाशार जलाशय में मछली मारा जा रहा है, मतस्य विभाग के अफसर ने कहा, कार्रवाई होगी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद । मानसून शुरू होते ही जिला प्रशासन ने नदी नालो में मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगाया है लेकिन गरियाबंद जिले के एक मात्र सिकाशार जलाशय में अभी भी खुलेआम मछली पकड़ा जा रहा है। इस संबंध में मतस्य विभाग गरियाबंद के सहायक संचालक मधु खाखा ने कहा प्रतिबंध के बावजूद मछली मारने पर कार्यवाही किया जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार आज गुरूवार को सुबह 8 बजे सिकाशार जलाशय में बकायदा नाव के जरिये मछली पकड़ने का कार्य किया जा रहा है जिसका क्षेत्र के ग्रामीणों ने वीड़ियों बनाकर सोशल मिडिया में वायरल कर दिया।

इसके बाद बड़ी संख्या में कई लोग सिकाशार पहुंच गये और मछली पकड़ने का कार्य किया जा रहा है यहां जिला प्रशासन के नियमो व आदेश को दरकिनार कर मछली पकड़ा जा रहा है जिस पर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों ने नराजगी व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से कार्यवाही करने की मांग किया है।

इस संबंध में चर्चा करने पर गरियाबंद मतस्य विभाग के सहायक संचालक मधु खाखा ने बताया बरसात में मछलियों की वृद्धि को ध्यान रखते हुए 16 जून से 15 अगस्त तक मतस्याखेट प्रतिबंध किया गया है इसके बावजूद भी यदि मछली पकड़ने का कार्य किया जा रहा है तो कार्यवाही की जायेगी।