Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सरकार की नई गाइडलाइन के बावज़ूद न केवल राजधानी, अपितु प्रदेशभर में जाँच और उपचार के नाम पर लूट जारी: भाजपा

1 min read
  • अब यह आशंका बलवती हो रही कि क्या प्रदेश सरकार और निजी अस्पतालों में किसी गुप्त समझौते के तहत लूट का यह खेल चल रहा है?
  • प्रदेश में कोरोना के क़हर से लोग बेहद दहशत में हैं और अब सरकार पर लोगों का भरोसा नहीं रह गया है : श्रीवास्तव

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कोरोना मामलों की जाँच और इलाज में मची लूट को प्रदेश सरकार की एक और विफलता बताते हुए कहा है कि कोरोना टेस्ट के लिए सरकार की नई गाइडलाइन के बावज़ूद न केवल राजधानी, अपितु प्रदेशभर में जाँच और उपचार के नाम पर लूट जारी है। श्री श्रीवास्तव ने समाचार पत्रों में छपीं ख़बरों का हवाला देकर कहा कि सरकार की नाक के नीचे राजधानी के कई बड़े निजी अस्पतालों में कोरोना का डर दिखाकर, बेड की कमी बताकर बेड मुहैया कराने, चाकू के वार से जख़्मी के इलाज के लिए लोगों से लाखों रुपए न केवल मांगे जा रहे हैं, बल्कि परिजनों को इसके लिए बाध्य तक किया जा रहा है। श्री श्रीवास्तव ने इसे प्रदेश सरकार की कलंकित कार्यप्रणाली का नमूना बताया।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि अपने तमाम दावों के ढोल पीट रही सरकार यह देखने की ज़रूरत महसूस नहीं कर रही है कि कोविड सेंटर्स में कोरोना के नाम पर किस क़दर लूट मची हुई है!

हालात अब इस बात की आशंका को बल प्रदान कर रहे हैं कि क्या प्रदेश सरकार और निजी अस्पतालों में कोई गुप्त समझौता हुआ है, जिसके चलते राजधानी समेत प्रदेशभर के निजी अस्पताल सरकार की तयशुदा गाइडलाइन के बावज़ूद लूट का यह खेल चल रहा है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड सेंटर्स को इस क़दर नारकीय यंत्रणा का केंद्र बनाकर प्रदेश सरकार ने रख दिया है कि वहाँ भर्ती मरीज भागकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या के लिए विवश हो रहे हैं और सरकार व प्रशासन अब भी अपनी झूठी वाहवाही में आत्ममुग्ध होते ज़रा भी नहीं लजा रहे हैं। निजी अस्पतालों में मरीजों और खाली बेड्स की जानकारी हर तीन घंटे में अपडेट करने की व्यवस्था का पालन तक सरकार नहीं करा पा रही है और मरीज इलाज के लिए अस्पतालों के चक्कर लगाने विवश हैं।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि राजधानी के निजी अस्पतालों में लूट का यह खेल बेखटके चलाने के लिए अब कैशलेस पेमेंट भी स्वीकार नहीं किया रहा है। मरीजों को जाँच और उपचार का बिल नहीं देकर निजी लैब और अस्पताल काली कमाई कर रहे हैं और शासन-प्रशासन ने इस ओर से आँखें मूंद रखी हैं। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के क़हर से लोग बेहद दहशत में हैं और अब सरकार पर लोगों का भरोसा नहीं रह गया है। स्वयं कांग्रेस के नेता अब प्रदेश सरकार की बदनीयती, कुनीतियों और नेतृत्वहीनता से आज़िज़ आकर अपने ही स्तर पर व्यापारिक कामकाज और बाज़ार में लेन-देन व ख़रीदी-बिक्री बंद करने की मन:स्थिति बना चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *