Recent Posts

January 10, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

चौकसिलगढ़िया माता पहाड़ी में 9 अक्टूबर को देव दशहरा विशाल मेला का आयोजन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकास खंड मैनपुर क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल देवगढ़ धाम 12 पाली चौकसिल में 08 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक तीन दिवसीय दशहरा पुन्नी मेला का आयोजन किया गया है।
चौकसिल समिति के प्रमुख टीकम सिंह नागवंशी ,अर्जुन नायक ,जनपद सदस्य दीपक मंडावी ने बताया प्रति वर्ष अनुसार दशहरा पुन्नी मेला 08अक्टूबर शनिवार को देवी देवताओं का आगमन,देव पूजन,झाकर, बैंगा, पुजारी,सिरहा सम्मेलन एवं 09 अक्टूबर रविवार को पहाड़ी पर भव्य मेला, अतिथियों का स्वागत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं 10अक्टूबर सोमवार को जोहार भेंट एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया है।

यहां मेला का आयोजन उदंती अभ्यारण चौकसिल पहाड़ी के ऊपर होता है और यहां पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। छत्तीसगढ़ सहित ओडिशा से भी देवी देवताओं की ध्वज पताका मेला में शामिल होने आते है जहां देवी देवताओं की विशेष पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना किया जाता है। इसके पश्चात देवी देवताओं की विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है जो पहाड़ी के ऊपर पहुंच कर पूरे पहाड़ी क्षेत्र का परिक्रमा करते हैं। आयोजक समिति द्वारा समस्त लोगों से चौकसिल मेला में शामिल होने की अपील किया गया है।