Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोरोना से निजात नहीं, अब पीलिया भयानक रूप ले लिया

1 min read


निगम प्रशासन ,विशेषज्ञों से ले सलाह – देवजी पटेल

भाजपा के वरिष्ठ नेता कोरोना के बाद शहर में फ़ैल रही पीलिया जैसे भयावह बीमारी पर चिंता जताते हुए कहा कि रायपुर राजधानी क्षेत्र में पीलिया संक्रमण के चलते गर्भवती महिला की मौत से शहरवासी दहशगर्द हो गए है । शहर के लगभग 20-25 जगहों आमापारा, डगनिया, दीनदयाल उपाध्याय नगर, कबीर नगर, कोटा, प्रोफेसर कॉलोनी, मोवा ,भाटागांव, चांगोरा भाटा, पुरानी बस्ती ,अश्वनी नगर ,सुंदर नगर ,कचना विशेष रूप से प्रभावित है जहां दूषित पेयजल से 1000 से अधिक लोग पीलिया से पीड़ित हैं, वहीं अब तक शहर में 3 लोगों की मौत हो चुकी है ,और सैकड़ों लोग अस्पतालों में भर्ती हैं ।
शहर के पुराने बसाहटओं का दुर्भाग्य रहा है कि ,नगर निगम की लापरवाही के चलते हर साल पीलिया संक्रमण हजारों लोगों को अपने आगोश में लेता है, नगरी प्रशासन महज पाइपलाइन बदलाने में पानी टंकी सफाई तक सीमित है हर साल करोड़ों रुपए जलापूर्ति की आड़ मद में खर्च करता है ,परंतु अब तक पीलिया संक्रमण के मूल कारणों तक नहीं पहुंच पाए जैसी ग्रीष्म काल आता है ,शहर में पीलिया प्रकोप से मरीजों की संख्या बढ़ जाती है, बैक्टीरिया रहित पेयजल शहरवासियों को नसीब नहीं है ।

सीवरेज से पाइपलाइन पटा पड़ा है । गाय-भैंसों का गोबर मूत्र की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है, नगर निगम की लापरवाही का आलम यह है कि फिल्टर प्लांट में पर्याप्त क्लोरीन नहीं है, जिसके कारण इंजीनियरों को नोटिस जारी करना पड़ा । नगर निगम रायपुर प्रशासन की लापरवाही से पूरा शहर की जनता भयभीत है राजधानी रायपुर शहर के नगर निगम प्रशासन अब तक ना तो जल की गुणवत्ता जांचने का लैब बना सका ना स्लम एरिया में पाइप लाइनों को पूरी तरह बदल पाए सीवरेज लाइन से जहरीले पानी अंधाधुन पेयजल पाइप लाइन में प्रभावित हो रहा है ।और शहर की जनता गर्भवती महिलाएं पीलिया के संक्रमण से मौत के मुंह में समा रही हैं। जब तक विषय विशेषज्ञों की सहायता नहीं ली जाएगी तब तक पीलिया नियंत्रण में नहीं आने वाली , केवल अस्थाई व्यवस्था में करोड़ों का व्यर्थ खर्च करना उचित नहीं है ।

स्लम एरिया का नए सिरे से जांच आवश्यक है, जरूरत हो तो ऐसे स्लम बस्ती को विस्थापित किया जाना चाहिए अब भी समय है। नगर निगम प्रशासन कलेक्टर शासन इस पर ध्यान दें, जहां रहवासी कोरोना संक्रमण से अब तक निजात नहीं पाए वहीं अब पूरे शहर में पीलिया अपना पांव पसार रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...