Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

देवभोग कालेज के छात्र अयान मेमन प्रकृति को बचाने और भाईचारा के संदेश देने सायकल से अजमेर शरीफ दरगाह के लिए हुए रवाना, लगभग 1850 किमी दूरी तय करेंगे

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर पहुंचने पर अयान का जोरदार फूलमाला से स्वागत किया गया

गरियाबंद। हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी हसन संजरी अलैहिर्रहमां (ख्वाजा गरीब नवाज) की दरगाह पर अकीदत का नजराना पेश करने अयान मेमन ने आज सोमवार को सायकल से सफर शुरू किया। अयान मेमन देवभोग से अजमेर राजस्थान तक 1850 किमी का सफर सायकल से तय करेंगे। देवभोग के राजापारा निवासी 22 वर्षीय अयान मेमन ने सायकल से अजमेर शरीफ की यात्रा देवभोग स्थिति सैयद शाहबुद्दीन हुसैन के दरगाह से शुरू किया। अयान मेमन पेशे से कॉलेज के छात्र हैं फिलहाल वे प्रकृति को बचाने एवं देश में आपसी भाईचारा का संदेश देने के लिए यह सफर शुरू किया हैं। अयान ने अपने साथ सायकल के अलावा रोजमर्रा के जरूरत के समान साथ रख यह सफर शुरू किया हैं।

उनका कहना है कि रास्ते में पड़ने वाले दरगाह व मस्जिद में रात बिताई जाएगी। करीब 22 से 25 दिन में एक तरफ का सफर तय कर लेंगे। अपनी साइकिल पर कपड़ा,बिस्तर व अन्य जरूरत का सामान रख सफर शुरू किया।इस सफर में वह मोहब्बत और भाईचारगी का पैगाम भी बाटेंगे। अजमेर दरगाह पर पहुंच कर देश की तरक्की की दुआ भी करेंगे। इस अवसर पर जमात के सदर नासीर खान,सेक्रेटरी मोहम्मद फिरोज खान, अयान के वालिद सलीम मेमन समेत जमात के सभी लोगों ने अयान को सफर के लिए मुबारकबाद देकर विदा किया।सायकल से सफर शुरू करने से पहले अयान ने बताया कि वे रास्ते में पड़ने वाले तमाम दरगाहों पर हाजिरी लगाएंगे,और मुल्क और क्षेत्र की अमन चैन और तरक्की श, खुशहाली की दुआ मांगेंगे। साथ ही अयान मेमन ने अपने सायकल के पीछे प्रकृति को बचाने के लिए राहगीरों व आमजनों से अपील किया है। प्रदूषित होते पर्यावरण को बचाने के लिए सायकल का इस्तेमाल करने के लिए अपील भी किया है।

देवभोग से अजमेर शरीफ के साइकिल से निकले पहला दिन सफर करते लगभग 80 कि मी की दूरी तय कर अयान मेमन आज शाम मैनपुर नगर पहुंचे तो इसकी जानकारी लगते ही मैनपुर नगर में मुस्लिम समाज के युवाओं ने उनका जोरदार इस्तकबाल किया फूल माला पहनकर अयान का स्वागत किया। मैनपुर मस्जिद में आज रात रुकेगे और कल मंगलवार सुबह 7:00 बजे मैनपुर से अपना सफर फिर सायकल से प्रारंभ करेंगे अयान ने बताया कि रास्ते में सभी दरगाहों में वह हाजिरी देंगे जियारत करेंगे सबसे पहले दिल्ली निजामुद्दीन औलिया की दरगाह में जाएंगे और वहां से फिर अजमेर शरीफ पहुंचेंगे। इस मौके मैनपुर में प्रमुख रूप से सदर मोहम्मद हनीफ़ मेमन ,मोहम्मद तौक़ीर रज़ा मंज़री , हाजी गफ्फू मेमन,गुलाम रसूल बेग , जाकिर रजा, अब्दुल वकील खान ,मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद रहमत खान ,मोहम्मद अतहर मेमन ,मोहम्मद शाहरुख खान,  सलमान खान , सुल्तान खान ,फखरू भाईमोहम्मद हबीब मेमन ,मोहम्मद अबरार मेमन, शेख फैजान खान, शेख हसन खान, अहमद बेग,जाहिद रजा, मलिक रजा,अजीज अंसारी, फकीरा भाई,अजहर मेमन, सिकंदर मेमन, सोहेल खान,आकिश खान, आसीफ मेमन, मकसूद भाई सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।