देेेवभोग जनपद अध्यक्ष श्रीमती नेहा सिंघल ने स्कूली बच्चों को न्योता भोज करवाया, बच्चों के साथ स्वयं बैठकर भोजन किया
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चे स्वादिष्ट भोजन कर गदगद हो गये
गरियाबंद। भाजपा सरकार की न्योता भोज अपील पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति नेहा सिंघल ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चो को न्योता भोज दिया। भोजन में पनीर, खीर व दाल फ्राई के अलावा मिक्सवेज स्पेशल चांवल से भोजन तैयार किया गया था। 450 बच्चों को भोजन खिलाया गया और स्वयं जनपद अध्यक्ष देवभोग श्रीमती नेहा सिंघल ने अपने हाथों से भोजन बच्चों को परोसा और साथ में बैठकर भोजन किया।
सबसे पहले जनपद अध्यक्ष ने सभी बच्चों का पीला चांवल से तिलक किया उनका स्वागत किया। प्राचार्य गिरिशचंद्र बेहरा व विद्यालय के सभी स्टाफ के साथ मिलकर जब बच्चो को भोजन परोसा गया तो बच्चे खुशी से गदगद हो गये और सब एक साथ मिलकर भोजन किया। जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार की न्योता भोज की पहल न केवल बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करायेगी बल्कि समाज में एक स्वस्थ परंपरा का निर्माण होगा। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों अधिकारियों से अपील करते हुए कहा, मन को सुकुन देने वाले इस कार्य के लिए कोई विशेष तिथि का इंतिजार नहीं करना चाहिए बल्कि जिस दिन आप बच्चों के न्योता भोज में अपना योगदान देंगे । वही दिन विशेष बन जायेगा शाला परिवार व पालको की ओर से योगेन्द्र ने इस अभिनव पहल के लिए जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल का आभार व्यक्त किया।