Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

देवभोग SDM के वाहन चालक शराब के नशे में साहब को भ्रमण कराने निकला और स्कूली छात्र को मारा ठोकर, जख्मी 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। SDM की सरकारी वाहन ने स्कूली बच्चे को मारी टक्कर, शराब पी कर साहब को भ्रमण करा रहा था चालक। कक्षा पहली के घायल छात्र का देवभोग अस्पताल में चल रहा इलाज।

शआज दोपहर निजी स्कूल से छुट्टी मिलने के बाद पहली का छात्र अपने घर जा रहा था।दफ्तर से ड्यूटी बजाने देवभोग एसडीएम तुलसी दास मरकाम निकले हुए थे।बस स्टेंड के आगे तभी सरकारी वाहन ने बच्चे को टक्कर मार दी। बच्चे के सर और पांव में चोंट आई है।हादसे के बाद घायल बालक को आवाजाही करने वाले युवक तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे।हालांकि पीछे पीछे एस डी एम भी पहुंच गए।घटना के बाद परिजनों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया।यादव समाज के अध्यक्ष सुशील यादव अस्पताल पहुंच गए देखते देखते लोगों की भीड़ लग गई।सभी ने चालक की एम एल सी कराने की मांग रख दी।जिसके बाद देवभोग थाना प्रभारी आरोपी चालक लेखराम ठाकुर के खिलाफ एमएलसी प्रपत्र भरा,डॉक्टर ने जांच में चालक के शरीर से 56 प्वाइंट एल्कोहल की पुष्टि किया।मामले में थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने कहा कि डॉक्टर ने एल्कोहल की पुष्टि किया है।बल्ड यूरीन जांच रिपोर्ट आना बाकी है ।फिलहाल आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है।

15 दिन में दूसरी बार हादसा_ SDM तुलसी दास के वाहन का 15 दिन के भीतर यह दूसरा हादसा है।13 नवम्बर की रात उनकी निजी वाहन धवलपुर के पास टकरा गई थी।वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।वाहन उस दिन नायब तहसीलदार चला रहे थे, एसडीएम बैठे हुए थे।

एक नज़र इधर भी देखे...