Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विकसित भारत जी राम जी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा – दिनेश सचदेव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • भाजपा मंडल महामंत्री दिनेश सचदेव ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है

गरियाबंद । विकसित भारत गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) 2025 यह कानून सिर्फ ग्रामीणों को मजदूरी देने तक सिमित नहीं बल्कि इससे गांव में काम के साथ साथ स्थाई संपत्ति बनेगी। खेतों को मजबूती मिलेगी और लंबे समय से ग्रामीण इलाको की उत्पादकता बढ़ेगी पहले से ज्यादा दिन काम मिलेगा। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी मंडल महामंत्री दिनेश सचदेव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही।

श्री सचदेव ने कहा कि विकसित भारत जी राम जी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने आगे कहा कि पहले मनरेगा के तहत 100 दिनों का रोजगार दिया जाता था अब 125 दिनों का रोजगार मिलेगा। इससे ग्रामीण कामगारों को अधिक दिनों तक काम मिलेगा उनके आय में वृद्धि होगी। यह उन परिवारों के लिए काफी महत्वपूर्ण है जो पूरी तरह मजदूरी पर निर्भर है। दूसरे अहम बदलाव के तरफ इस योजना को आजीविका मिशन से जोड़ा गया है। इससे स्वयं सहायता समूहों और ग्रामीण महिलाओं के लिए नये रोजगार के अवसर सृजित होंगे इसका सीधा लाभ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा और रोजगार का दायरा व्यापक होगा।

श्री सचदेव ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लोक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। किसान, मजदूर, युवा सभी वर्गो के लिए हमारी भाजपा सरकार कार्य कर रही है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में जरूरतमंदो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना स्वयं का मकान मिल रहा हैं । रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।