विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी के ऊपर 50 हजार की कमीशन मांगने का लगा आरोप
1 min readमस्तूरी : विकासखंड शिक्षा अधिकारी और लिपिक पर एक बार फिर से कमीशन खोरी का मामला सामने आया है।पेंशन, ग्रेच्युटी, अवकाश नगदीकरण, जीपीएफ एवं अन्य मद की राशि दिलाये जाने एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी एवं खंड लिपिक रूपलाल करुण की शिकायत बिलासपुर कलेक्टर के जन चौपाल में लगाया गया है। मामला यह है कि स्वर्गीय जगमोहनदास गायकवाड शासकीय प्राथमिक शाला भोथीडीह विकासखंड मस्तूरी जिला बिलासपुर में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ थे। सेवा में रहते हुए उनका दिनांक 16.08.2021 को आकस्मिक निधन हो गया है।
उनके निधन के पश्चात विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी द्वारा केवल 300000/- (तीन लाख रुपये) कर्मचारी समूह बीमा की राशि का भुगतान किया गया है।
और प्रार्थी के माताजी की पेंशन, ग्रेच्युटी की राशि, अवकाश नकदीकरण की राशि, जीपीएफ की राशि एवं अन्य मद की राशि भुगतान नहीं किया जा रहा है। भुगतान करने के एवज में विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी एवं खंड लिपिक रूपलाल करुण के द्वारा 50000/- (पचास हजार रुपये) मांग की जा रही है। परिवार के मुखिया एवं प्रार्थी के पिता की मृत्यु के पश्चात परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो गई है ।अभी वर्तमान में मजदूरी करके ऊनका गुजारा चल रहा है। जिसका उन्होंने बिलासपुर कलेक्टर से निवेदन किया है कि पिता कि मृत्यु उपरांत शेष सभी मद की राशियों का भुगतान तत्काल करवाने एवं मस्तूरी विकासखंड में बैठे शिक्षा अधिकारी के नाम में कमीशन खोर विकास खंड शिक्षा अधिकारी को तत्काल यहां से हटाने की बात कही है।
मस्तूरी विकासखंड के शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज के खिलाफ ऐसी कमीशन खोरी का कई सारी शिकायतें हैं लेकिन उच्च अधिकारियों तक मोटी रकम पहुंचने के कारण इन पर नहीं कहीं स्थानांतरण होता है और ना ही कुछ उचित करवाई होता है।