7 नवम्बर से मैनपुर में विकासखण्ड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर । छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्रो में प्रोत्साहित करने प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने व उनमें खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का मैनपुर विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 07 नवम्बर से 09 नवम्बर तक मिनी स्टेडियम भाठीगढ़ में आयोजित किया गया है।
उक्त जानकारी जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष अनुपम टोप्पो ने देते हुए बताया 07 नवम्बर दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जायेगा तीन दिनों तक खेल प्रतियोगिता आयोजन मैनपुर में किया गया है। श्री टोप्पो ने सभी क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील किया है।