Recent Posts

January 7, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं – स्मृति ठाकुर

  • ग्राम कोनारी में स्कूल भवन निर्माण के भूमिपूजन में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष ठाकुर व कांग्रेस नेता जनक ध्रुव
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 08 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत तुहामेटा के आश्रित ग्राम कोनारी में आज रविवार को नवीन अतिरिक्त शाला स्कूल भवन निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर एवं आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर तो ग्रामीणाें ने ग्राम पंचायत तुहामेंटा के सरपंच अंजुलता नागेश, उपसरपंच धरमिन बाई सोरी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किये। इस दौरान लाखों रूपये के लागत से निर्माण किये जाने वाले स्कूल भवन निर्माण का विधिवत पुजा अर्चना कर भूमिपुजन किया गया। और ग्राम के छोटे छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम कों संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। ग्राम कोनारी में लंबे समय से स्कूल भवन की मांग किया जा रहा था। अब अतिरिक्त कमरा का निर्माण हो जाने से कुछ हद तक समस्या का समाधान हो जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि, वे क्षेत्र के विकास के लिए चुनाव जीतकर आई है। उन्हे क्षेत्र के विकास के लिए आप सब की सहयोग की जरूरत हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि हमारे इस क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है कि बीहड वनांचल क्षेत्र के ग्रामों में भी लगातार जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर पहुच रही है, और ग्रामीण की समस्याआें को सुन समस्याओं का समाधान कर रहे हैैं।

भाजपा सरकार को जमकर कोसा कांग्रेस नेता जनक ध्रुव ने

कार्यक्रम कों संबोधित करते हुए आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा कि ग्राम कोनारी का स्कूल भवन पुरी तरह से पिछले 10 वर्षो से टुटा पडा हुआ है। लकडी के खंभे के सहारे स्कूल के छत को सहारा देकर आदिवासी बच्चें यह पढाई करने वर्षो से विवश हो रहे हैं। पिछले 15 वर्षौ तक प्रदेश में भाजपा की सरकार रही है और भाजपा की सरकार सिर्फ विकास की ढिढोरा पिटती रही है। इस आदिवासी क्षेत्र के गांव में पिछले 15 वर्ष भाजपा राज में विकास कही नही हुआ, बच्चों की जान जोखिम में डालकर यहा पढाई करने मजबूर हो रहे थे। उन्होंने कहा अब चिंता करने की बात नही है प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार गांव गरीब किसानों की सरकार है और आज अतिरिक्त कमरा भवन निर्माण के लिए भूमिपुजन किया गया है। आने वाले कुछ दिनो में यहा नवीन प्राथमिक शाला भवन के लिए राशि स्वीकृत करवा दिया जायेगा।

जर्जर स्कूल भवन का निरीक्षण कर जिला पंचायत अध्यक्ष ने जताई नराजगी

ग्राम कोनारी में स्थित प्राथमिक शाला भवन की स्थिति इतना जर्जर है कि छत पुरी तरह से टुट गया है। लकडी के टेके के सहारे जैसे तैसे छत को संभालकर रखा गया है और इसी जर्जर भवन में आदिवासी क्षेत्र के नवनिहाल अपने भविष्य गढ रहे हैं। जर्जर भवन का निरीक्षण कर जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने जमकर नाराजगी जताई और कहा कि इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियो और प्रभारी मंत्री से किया जायेगा। और उचित कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से तुहामेंटा के सरपंच अंजुलता नागेश, उपसरपंच धरमिन बाई सोरी, खोलूराम कोमर्रा, ग्राम पंचायत भाठीगढ के सरपंच जिलेन्द्र नेगी, ग्राम पंचायत बोईरगांव के सरपंच सहदेव साण्डे, ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान, धनेश्वर मरकाम, पिलेश्वर सोरी, युवा नेता चिराग ठाकुर,धनीराम मरकाम, सुन्दर लाल, खेमसिंह, मनुराम, गंगाराम, प्रहलाद, पिलाराम, पदमन, हरिराम, नकुल राम, धरम सिंह, जयसिंह यादव, जीवन लाल, विजय मरकाम, महेश मरकाम, फरस मरकाम, श्यामलाल नागेश, माखन सिंह नागेश, मोतीराम नागेश, सुखचन्द्र, लोकेश नागेश सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *