Odisha- रिश्वत लेते देवगां अतिरिक्त तहसीलदार गिरफ्तार
बालू ठेकेदार से 20 हजार रुपये रिश्वत मांगे थे
बिना पैसे के काम नहीं करने के लिए मना कर दिया था
बलांगीर। बलांगीर जिला देवगां तहसील कार्यालय में कार्यरत अतिरिक्त तहसीलदार राजेंद्र चौधरी एक बालू ठेकेदार से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते सतर्कता विभाग से रंगे हाथ दबोचे गए। ठेकेदार वीरेन दलाई के नाम पर बालू ठेका है। ठेकेदार दलाई ने तहसील से वाइ फार्म लेने के लिए आवेदन किया था। अतिरिक्त तहसीलदार बार-बार उन्हें लौटा रहे थे और बिना पैसे के काम नहीं करने के लिए मना कर दिया था। अंत में ठेकेदार ने परेशान होकर सतर्कता विभाग से संपर्क किया। इसके बाद वीरेन द्वारा रिश्वत के रूप में बीस हजार देने पर राजी हुए।

जब निर्धारित समय पर ठेकेदार रुपये लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे तो पहले से उपस्थित सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने दलाई को दबोच लिया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी उस अतिरिक्त तहसीलदार के नाम पर कई शिकायत की जा चुकी है। सामान्य काम के लिए भी लोगों से रुपये मांगने का आरोप लगाया जा रहा था। इसे लेकर लोगों में असंतोष भी देखा जा रहा था। सतर्कता विभाग से दबोच जाने के बाद उनके बलांगीर स्थित आनंदनगर स्थित आवास को भी खंगाला गया। इस अभियान में बलांगीर सतर्कता डीएसपी श्रीमती कादंबिनी सामल, बरगढ़ डीएसपी बीके नायक, सोनपुर डीएसपी अभय प्रधान, इंस्पेक्टर सदानंद पाणि आदि शामिल थे।
