कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी पर देवजी भाई पटेल ने धरना प्रदर्शन किया
रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर आज प्रदेश कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी, किसानों का धान खरीदी और अंतर राशि की भुगतान व शराबबंदी नहीं करने के विरोध में आज धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान धरसीवां के पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवजी भाई पटेल ने फाफाडीह स्थित अपने निवास स्थान के सामने धरने पर बैठकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस सरकार घोषणा पत्र के माध्यम से किए गए वादे को अमल में लाए क्योंकि की घोषणा पत्र पर भरोसा करके जनता , कांग्रेस को पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश की सत्ता सौंपी है । परन्तु सरकार का नियत साफ नहीं लग रहा है । केवल और केवल अपने ही स्वार्थ के लिए प्रदेश में कार्य कर रही है अतः अपने सारे घोषणाओं को पूर्ण करते हुए तत्काल प्रभाव से प्रदेश में शराबबंदी करें । किसानों को बोनस प्रदान करे, युवाओं को रोजगार दे , कोरोना संकट के इस घड़ी में शराब दुकानों को बंद करना बहुत जरूरी है । अन्यथा भारतीय जनता पार्टी उग्र आंदोलन करेगी, । उक्त प्रदर्शन सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर किया जिसमें नगर निगम रायपुर के नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर, मोहन एंटी, रामकृष्ण धीवर , सुनील मिश्रा उपस्थित थे ।