देवजी का आरोप- लॉकडाउन के दौरान 75 प्रतिशत शराब की कालाबाजारी कर चुकी है सरकार
1 min readकम से कम अब नैतिकता प्रदेश वासियों को दिखाईए
Raipur- पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने सरकार पर शराब के दुकान खोलने पर जल्दबाजी करने और आरोप लॉक डाउन के समय शराब के कालाबाजारी करने के आरोप लगाते हुए कहा कि
17 मई तक लाकडाउन है ,एक तरफ कांग्रेस सरकार अपने जन घोषणा पत्र में शराबबंदी जैसे घोषणा करके सत्ता में आई है, जब ऐसे संक्रमण काल का दौर चल रहा है जहां एक तरफ सभी धार्मिक संस्थानों में जाना पाबन्दी है तो शराब दुकान खोलने की जल्दबाजी क्या थी ।
हमको आशंका ही नहीं हमारे विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि जो शराब दुकानें लॉक डाउन के दौरान बंद थी और उस दौरान बन्द शराब दुकानों गोडाउन के अंदर मौजूद 75% मदिराओं को दाऊ जी की सरकार अपने करीबियों के माध्यम से बड़े बड़े होटलों में तीगुने दामों में बेच चुकी है , और प्रदेश के राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया है ,यदि भूपेश बघेल जी की सरकार और आबकारी मंत्री जी इतना जिम्मेदार और पाक साफ बनते है तो कांग्रेस , भाजपा और जनता कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी के विधायको का एक कमेटी बनाकर क्लोजिंग और ओपनिंग स्टाक का मिलान करवाए, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा ।
इतनी जल्दबाजी में शराब दुकान खोलना यही माना जाएगा कि अवैध रूप से शराब बेची गई है और पैसों का ऊपर से लेकर नीचे तक बंदर बांट हुआ है दुकानों का रजिस्टर मेंटेन के लिए शराब दुकान खोले जा रहे है ।
साथ ही देशी शराब के मूल्य में 10 रुपए की वृद्धि करके बेचना कांग्रेस सरकार के भोले भाले प्रदेश वासियों के प्रति नियत को साफ दर्शाती है , अब तो ये दारू वाले बाबा लगने लगे है ।