माता पहुंचानी पर मां शीतला की दरबार में पूजा अर्चना करने उमड़े श्रद्धालुगण
- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर – आज मंगलवार को मैनपुर पूरे क्षेत्र का माहौल धार्मिकमय रहा क्षेत्र के माता शीतला के मंदिरो में सुबह से श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लगी रही और दोपहर को विधिवत गांव के झाखर, सिरहा, पुजारी व ग्राम प्रमुखो की उपस्थिति में पूरे ग्रामवासियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर माता पहंुचानी का पर्व मनाया गया देवी देवताओं की सवारी निकाली गई देवी देवताओं से आशीर्वाद लेने पूरे क्षेत्र के लोग उमड़ पड़े। माता पहुंचानी पर्व के चलते क्षेत्र में आज भारी उत्साह देखने को मिला।
तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित ग्राम हरदीभाठा, भाठीगढ़, नाहनबिरी, झरियाबाहरा, गोपालपुर, जिड़ार, मैनपुरकला, बरदूला, गौरघाट, बोईरगांव, नारीपानी, कंवरआमा, सहित भाठीगढ़ राज के सभी ग्रामांे के शीतला मंदिरो मे आज मंगलवार को माता पहुंचानी का पर्व परम्परा अनुसार मनाया गया ग्राम के लोगो ने मां शीतला मंदिरों में पहुचकर मां शीतला की विशेष पुजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृध्दि की कामना की गई माता पहुंचानी पर्व के चलते ग्राम के शीतला मंदिरों मे माता शीतला से आशिर्वाद लेने बुजुर्ग, बच्चे, महिला पुरूष बढ़ चढ़ कर शामिल हुए एवं गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशहाली की मनोकामना मांगी गई, गांव की देवी माता शीतला के दरबार मे सभी वर्ग के लोग अपनी अपनी मनोकामनाओ को लेकर नारियल, फूल, चावल, आटे से बने रोटी व लाई फुल,पान, पुजा सामग्री लेकर पहुंचे जहां लोगो ने सुख समृध्दि की कामना किया गया।