Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिले में ढाबाडीह बना शत प्रतिशत टीकाकरण वाला पहला ग्राम पंचायत

  • गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार

30 जून 2021 विकासखंड सिमगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढाबाडीह जिले में सर्वप्रथम शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण लक्ष्य को प्राप्त करनें वाला ग्राम पंचायत हो गया है। यह उपलब्धि ग्राम वासियों की जागरूकता सहित विभिन्न विभागो के सामुहिक प्रयासों से हासिल की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया की ग्राम पंचायत ढाबाडीह में एक अन्य ग्राम देवरीडीह भी शामिल है। ग्राम देवरीडीह पूर्व में ही शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। इसके साथ ही आज ग्राम ढाबाडीह के पूर्ण टीकाकरण से अब समूची ग्राम पंचायत टीकाकृत हो चुकी है। उन्होंने आगें बताया कि ग्राम पंचायत का कुल टीकाकरण का लक्ष्य 763 का था। जिसमें से 656 लोगों ने टीका लगवा लिया है। इसमें से 436 ढाबाडीह के हैं और 220 देवरीडीह के निवासी है।

बीएमओ ने आगे कहा कि जो शेष बचे हैं उनमें से 15 गर्भवती महिला हैं और 2 शिशुवती जबकि 90 लोग बाहर प्रवास कर गए है। पंचायत के पूर्ण टीकाकरण का यह लक्ष्य 6 दिन में प्राप्त किया गया है। ग्राम पंचायत के पूर्ण टीकाकरण हो जाने पर सरपंच गिरधर साहू सहित समस्त ग्रामवासी प्रसन्न हैं। स्वास्थ्य विभाग के इस स्वास्थ्य संयोजक सरिता सिंह और मोहन लाल साहू सहित समस्त प्रशासन को लोगों ने धन्यवाद दिया है।

खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया की सिमगा में गाँवो में टीकाकरण को लेकर जागरूकता हेतु विभाग की टीम ग्राम स्तर पर लोगों को समझाइश दे रही है जिसमें पंचायत,राजस्व,महिला बाल विकास ,शिक्षा विभाग का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। आशा है कि जल्द ही अन्य ग्राम भी शत-प्रतिशत टीकाकरण वाले हो जाएंगे।

कलेक्टर- सीईओ ने दी बधाई-

कलेक्टर सुनील कुमार जैन एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की ने ग्राम वासियों सहित वहां पर कार्यरत विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दिए। श्री जैन ने ग्रामवासियों की तारीफ करतें हुए कहा कि आप सभी ग्रामवासियों ने कोरोना के खिलाफ एक मिशाल कायम की है। आप लोग पूरे जिलें के लिए रोल मॉडल है। निश्चित ही आप लोगों से प्रभावित होकर जिलें के विभिन्न गांव एवं ग्राम पंचायत शीघ्र ही शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य हासिल करनें प्रयासरत रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *