Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद में जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मजीत सिंह होंगे

1 min read

शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । गरियाबंद में राज्योत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अब विधायक धर्मजीत सिंह होंगे। पहले पूर्व मंत्री एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे।  अब श्री बृजमोहन अग्रवाल दुर्गा तथा धर्मजीत सिंह को गरियाबंद के कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस हेतु संशोधित आदेश जारी किया गया जिसमें बृजमोहन अग्रवाल को दुर्गा तथा धर्मजीत सिंह को गरियाबंद में राज्योत्सव कार्यक्रम के अतिथि बनाए जाने का उल्लेख है।

दूसरी और मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा बृजमोहन अग्रवाल के जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होने से संबंधित आमंत्रण पत्र प्रकाशित करवा लिया था और आमंत्रण पत्र का वितरण भी लगभग 75 प्रतिशत किया जा चुका है अब मुख्य अतिथि बदलने के बाद आमंत्रण पत्र वितरण रोका गया है। वैसे गांधी मैदान में होने वाले राज्योत्सव आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है। आपको बता दें कि धर्मजीत सिंह बिलासपुर के पास तखतपुर से भाजपा विधायक है।