Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ढेढीपारी देसहा सेन समाज लवनराज अध्यक्ष श्री मुलेश्वर श्रीवास ने समाज के लोगों से टीकाकरण करवाने, शादी ब्याह, मृत्य आदि कार्यक्रम में शासन के गाइड लाइन का पालन करने किया आह्वान

  • माता, पत्नी सहित स्वयं भी लगवाए कोविड 19 वैक्सीन
  • गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

ढेढीपारी देसहा सेन समाज लवन राज अध्य्यक्ष मुलेश्वर श्रीवास द्वारा कोविड19 के लड़ाई में सेन समाज के लोगो को टीकाकरण करवाकर, मास्क, सेनेटाइजर, सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शासन प्रशासन को सहयोग देने लिए अपील कियाया गया है। ज्ञात हो की श्रीवास जी पूर्व माध्यमिक शाला कोसमन्दा में शिक्षक के रुप में कार्यरत है और लवन राज अन्तर्गत समाजीक बंधुओ के बीच प्रतिष्ठित है। आज उनके द्वारा स्थानीय कोरोना टीकाकरण केंद्र में जॉकर स्वयं टीकाकरण करवाया गया, साथ ही अपनी माता जी कमला बाई श्रीवास एवं पत्नी श्रीमती सरोज श्रीवास को टीकाकरण केंद्र ले जॉकर पूरे परिवार सहित टीकाकरण करवाकर मोर परिवार मोर जिम्मेदारी अभियान में समर्थन दिया गया।

श्री श्रीवास जी ने सेन समाज के समस्त सदस्यों से आग्रह किया है कि वे स्वयं, अपने परिवार का एवं रिस्तेदारो का टीकाकरण अवश्य करवाये, साथ ही शादी ब्याह, मृत्यू एवं घर मे रहते हुए शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पूर्णतः पालन करें। उनके द्वारा कहा गया कि सेन समाज लवन राज के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों एवं समस्त सामाजिक भाईयों से निवेदन है कि कोरोना महामारी के इस दौर में टीकाकरण करवाना ही इससे बचने एक प्रमुख उपाय है।

आप सभी से निवेदन है कि अपने परिवार के सभी बड़े बुजूर्ग एवं 18वर्ष से अधिक उम्र के सभी सदस्यों को कोरोना टीकाकरण अवश्य करवायें। साथ ही शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार निम्न बातों पर विशेष ध्यान रखें । परिवार के किसी भी सदस्य को कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर कोरोना टेस्ट अवश्य करवायें एवं नियमानुसार दवाई, आइसोलेशन एवं गाइड लाइन का पालन करें। किसी भी समाजिक सदस्य के घर में शादि विवाह होने पर दोनों पक्षों को मिलाकर 10 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित न होवें एवं शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। परिवार में किसी की म्त्यू होने पर काठी एवं दशगात्र कार्यक्रम में 10 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित न होवें एवं शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। घर में लाकडाउन की स्थिति में शासन द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशों, मास्क, सेनेटाइजर आदि का प्रयोग करें। परिवार में किसी का कोरोना पाजिटिव आने पर समस्त परिवार के सदस्यों का कोरोना टेस्ट अवश्य करवायें एवं नियमानुसार परिवार के सदस्यों का देखभाल एवं होमआईसोलेशन की प्रक्रिया पूर्ण करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *