ढेलू निषाद ने निषाद समाज महासमुन्द के समाजिक लोगो के साथ मनाई जन्म दिन
महासमुन्द -दिनांक01 मार्च 2021 छतीसग़ढ़ निषाद समाज महासमुन्द के जिला अध्यक्ष एवम महासमुन्द ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष श्री ढेलू निषाद ने निषाद समाज के समाजिक गण के साथ मिल कर केक काटकर जन्म दिन मनाई।

समाज के सभी लोगो का ध्यनवाद ज्ञापित करते हुए कहा मै समाज का हमेशा सेवा करते आ रहा हूं और करता रहूंगा, समाज के किसी को भी कोई भी समस्या हो तो निसंकोच मेरे तक बात व समस्या से अवगत करे, मेरा पूरा सहयोग की भावना रहेगी।

कार्यक्रम में समाज के सचिव व सरपंच संघ बागबाहरा के महासचिव नंद कुमार निषाद, निषाद समाज सहर अध्यक्ष गायत्री निषाद, राम भगत निषाद, निर्मल निषाद, ओम शंकर निषाद, राजेश निषाद, राज कुमार निषाद, दाऊ लाल निषाद, जगनमोहन निषाद, शुरेश निषाद, जोहत्री निषाद, बिंदा बाई निषाद, गैदि निषाद, सती निषाद, उषा निषाद, सुशीला निषाद, दुलेश्वरी निषाद, दमयंती निषाद , देवला निषाद, एवं समाजिक गण उपस्थित थे।
