Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भीमडुंगरी में गिरिगोवर्धन महोत्सव की दूसरी संध्या पर धूम

Dhoom on second eve of Girigovardhan festival in Bhimdungari

अंचलवासियों के कोशिश से भीमडुंगरी का हो रहा है विकास
बलांगीर। बलांगीर जिला देवगाँ ब्लॉक मकुंंदपुर पंचायत के प्रसिद्ध पर्यटनस्थल भीमडूंगरी में चल रहे गिरिगोवर्धन महोत्सव के दूसरी शाम को सांंस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दिन आयोजित सांंस्कृतिक सभा में मुख्यअतिथि के तौर पर बलांगीर के पूर्व नगरपाल श्रीमती संंतोषिनी बेहेरा, अतिथि कलाकार के तौर पर भूका, शलाबूढ़ा आदि चलचित्र के अभिनेता नाट्यभूषण जगदानंद छुरिया, सम्मानित अतिथि वरिष्ठ पत्रकार तथा संस्कृति शोधकर्त्ता सत्यनारायण बेहेरा, देवगाँ ब्लॉक अध्यक्षा रीना मेहेर, साहित्य अकादमी के सदस्य संजय कुमार मिश्र, पत्रकार पूर्णचंंद्र पंडा, पूर्व पार्षद ममता जेना आदि उपस्थित रहकर कहा कि देवगाँ अंचलवासियों के सामूहिक कोशिश से भीमडुंगरी का विकास हो पाया है एवं आगे भी विकास पर जोर दिया जाता रहे है।

Dhoom on second eve of Girigovardhan festival in Bhimdungari

महोत्सव कमेटी के सदस्य प्रमोद बहिदार ने अध्यक्षता की। सलाहकार बीडीसीसी बैंक के अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार मेहेर ने सभा का संचालन किया। इसी प्रकार कमेटी सचिव तथा मकुंदपुर सरपंच बालक प्रधान, उपाध्यक्ष गोवर्धन साहू एवं अन्य सदस्य मंंचासीन थे। कलाकार रविंद्र साहू एवं उनके टीम द्वारा कंसदरबार का आयोजन किया गया। देवकी एवं वासुदेव को कंस द्वारा यात्ना देने की कहानी को सुंदर रूप से अभिनय किया। कंस के दरबार में लोइसिंंहा के शंकर बेहेरा एवं साथियों का दुलदुली, गंजाम के जोड़ी शंकर, टिटिलागढ़ का ढाप नृत्य, बड़डुंगरीपाली के छात्राओं का दसावतार, लोइसिंहा का पारंंपरा सांस्कृतिक संस्थान का सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने तुरेकेला राउतमुंंडा के धनुयात्रा कमेटी, बीरमहाराजपुर मुरसुंडी एवं पाटनागढ़ जोगीमुंडा के गजलक्ष्मी पूजा कमेटी को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम को मधुसूदन नायक ने संचालन किया। जबकि सांस्कृतिक सचिव वासुदेव ने सहयोग किया। भीमडुंगरीपीठ पर चल रहे इस महोत्सव एवं गिरिगोवर्धन पूजा में करीब 20 हजार से अधिक लोगों की भीड़ जुटी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *