डायबिटीज फोरम की वेदव्यास अंचल में निकली मधुमेह जागरूकता पदयात्रा
गुरूकुल संस्कृत महाविधालय ने जगाया अलख
राउरकेला। हर माह की तरह इस माह भी14 जूलाई रविवार को राउरकेला डायबिटीज फोरम, गायत्री परिवार, गुरूकुल आश्रम,भारतीय संस्कृति सुरक्षा समिति तथा गुरूकुल संस्कृत महाविधालय की संयुक्त तत्वावधान में वेदव्यास स्थित गुरूकुल आश्रम से वेदव्यास अंचल में मधुमेह जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा में डॉ। सुरेश कुमार बसंल, डॉ रास बिहारी महापात्र, डॉ सुलेमान, डॉ पीके दास आदि उपस्थित थे। पदयात्रा गुरूकुल आश्रम लौटा तथा वहां मधुमेह संर्पक चर्चा बैठक का आयोजन किया गया।
डॉ रास बिहारी महापात्र ने स्वागत भाषण देने के साथ मधुमेह बीमारी के कारण तथा आधुनिक दिनचर्या द्वारा किस तरह से बीमारी से बढ़ने लगी है उस बारे रौशनी डाली। डॉ सुरेश बसंल ने उपस्थित व्यक्तिों की विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देने के साथ किस तरह से मधुमेह की बीमारी से बचा जा सके उसके उपाय भी बताया। इस चर्चा में गुरूकुल आश्रम के धनेश्वर बेहरा,श्रीराम चंद्र साहू,भारतीय संस्कृति सुरक्षा समिति के श्री नीलकंठ महांती, धुमकेतु बेहुरिय, गायत्री परिवार के श्री रमेश महांती, श्री राजेंद्र देव,महावीर पंडित आदि उपस्थित थे। अंत में गुरूकुल महाविधालय के अध्यापक डॉ उमाकांत पंडा उपस्थित सभी डाक्टर, कार्यकर्ता, स्थानीय लोग सथा गुरूकुल आश्रम के अनाथ बच्चों का धन्यवाद अर्पण किया। इस पदयात्रा को श्री नीलकंठ महांती ने संचालन किया व पूरा कार्याक्रम को गायत्री मीडिआ के प्रमुख श्री विजजय कर ने संयोजन किया।