Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का इंतजार कर रहे मैनपुर क्षेत्र के लोगों में दिखाई दे रहा है मायूसी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • 19 नवंबर से तीन दिवसीय गरियाबंद जिले के प्रवास पर पहुंच रहे मुख्यमंत्री लेकिन मैनपुर विकासखंड क्षेत्र में नहीं है कोई भी कार्यक्रम

मैनपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 नवंबर से 20 नवंबर तीन दिवसीय गरियाबंद जिले के प्रवास पर पहुंच रहे हैं इस दौरान भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत गरियाबंद जिले के पांच विकासखंडों में से गरियाबंद ,देवभोग, छुरा, फिंगेश्वर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हो रहा है मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जोर शोर से तैयारियां प्रारंभ कर दिया गया है। जिले के अफसर लगातार जहां मुख्यमंत्री पहुंच रहे हैं वहां पहुंचकर सभी समाज प्रमुखों से बैठक ले रहे हैं और हेलीपैड से लेकर तमाम व्यवस्थाएं तैयारियां किया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आम जनता की समस्याओं को सुनेंगे और सभी समाज प्रमुखों के साथ कांग्रेस जनों से भेंट मुलाकात करेंगे और लोकार्पण तथा भूमि पूजन कर विकास कार्यों का गरियाबंद जिले को सौगात देंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस तीन दिवसीय गरियाबंद प्रवास के दौरान मैनपुर विकासखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कोई भी कार्यक्रम अभी तक नहीं बना है। मैनपुर विकासखंड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन अभी नहीं हो रहा है।

यह जानकारी मीडिया एवं अधिकारियों के माध्यम से लगने के बाद मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित लाखों ग्रामीणों में निराशा और मयुसी देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिसंबर 2018 में लगभग चार वर्ष पहले जब छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री पद का शपथ लिया तब से लेकर आज चार वर्षों में एक बार भी मैनपुर विकासखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन नहीं हो पाया है। मैनपुर क्षेत्र के लाखों लोगों को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा था। लोगों में भारी उम्मीद बंधी थी कि मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड क्षेत्र में जरूर पहुंचेंगे क्यों कि क्षेत्रफल की दृष्टि से मैनपुर विकासखंड क्षेत्र सबसे बड़ा क्षेत्र है मैनपुर विकासखंड क्षेत्र लगभग 100 किलोमीटर दायरा में फैला है जो मैनपुर से लेकर उड़ीसा सीमा अमलीपदर ,गोहरापदर, और उरमाल तक लंबा चौड़ा विकासखंड क्षेत्र है और मैनपुर विकासखंड के अंतर्गत 74 ग्राम पंचायत के लाखों ग्रामीण निवास करते हैं। 15 वर्षों बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मैनपुर विकासखंड क्षेत्र की जनता बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि मुख्यमंत्री के आगमन के साथ ही मैनपुर क्षेत्र के लोगों को जो वर्षों पुरानी यहां के सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा ,बिजली ,पर्यटन जैसे मांग है उन मांगों और समस्याओं के पूरा होने की उम्मीद जगी थी लेकिन जब क्षेत्र के ग्रामीणों को पता चला कि गरियाबंद जिले के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मैनपुर विकासखंड क्षेत्र में कोई भी कार्यक्रम नहीं है तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के आम जनता में भारी निराशा और मायुसी देखने को मिल रही है।

सी एम भूपेश बघेल ने मैनपुर विकासखंड को कई सौगात दिए हैं

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में 15 वर्षों बाद कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड को कई सौगात दिए हैं जिसमें सबसे बड़ी सौगात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मैनपुर को अनुविभाग का दर्जा दिया है। अब मैनपुर के लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए 80 किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ता दूसरी ओर मैनपुर विकासखंड के अमलीपदर को मुख्यमंत्री ने तहसील का दर्जा दिया है जो अपने आप में एक विशाल है इसी तरह जिला सहकारी बैंक गोहरापदर में खोला गया है और तो और किसानों की समस्याओं को देखते हुए पिछले चार वर्षों के भीतर मैनपुर विकास खंड में सबसे ज्यादा धान खरीदी केंद्र की सौगात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया है। क्षेत्र की जनता में मुख्यमंत्री के भेट मुलाकात कार्यक्रम में आगमन को लेकर भारी उत्साह दिखाई दे रहा था और क्षेत्र की जनता इन तमाम सौगात देने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपना आभार व्यक्त करना चाह रहे थे।

मैनपुर विकासखंड क्षेत्र में तीन बार पूर्व में टल चुका है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कार्यक्रम

मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेमसिंह नेगी कांग्रेस के ब्लॉक ब्लाक अध्यक्ष भोला जगत, महामंत्री गेंदु यादव ,शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव , युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन,कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिग सोरी,प्रेमसाय जगत,छबी दिवान, सरपंच संघ अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर,जन्मजय नेताम ने बताया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मैनपुर क्षेत्र में आगमन को लेकर पूर्व में तीन बार कार्यक्रम तैयार हो चुका था लेकिन तीनों बार कार्यक्रम टल गया था। सबसे पहले भाठीगढ़ पैरी उद्गम स्थल में गौठान का शुभारंभ के साथ ही रानी दुर्गावती बलिदान दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन ढाई वर्ष पहले होने वाला था लेकिन कार्यक्रम के एक घंटा पहले किसी कारणवश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन टल गया था तब जिले के तत्कालीन प्रभारी मंत्री एवं छत्तीसगढ़ राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू मैनपुर पहुंचे और रानी दुर्गावती बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। साथ ही मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा क्षेत्र की जनता को मंच से आश्वासन दिया गया था कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल्द ही मैनपुर विकासखंड के दौरे पर आएंगे इसके बाद मैनपुर मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर विशेष पिछड़ी जनजाति कमार ग्राम कुल्हाड़ीघाट जहां सन 1985 में देश के तत्कालीन युवा प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी अपने धर्मपत्नी सोनिया गांधी के साथ पहुंचे थे। इस गांव में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर दो बार पूरी तैयारी किया जा चुका था और तो और कुल्हाड़ीघाट में पंडाल कुर्सी के साथ हेलीपैड भी तैयार हो चुका था लेकिन दोनों बार कार्यक्रम टल गया इस तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम मैनपुर विकासखंड क्षेत्र में पूर्व में तीन बार टल चुका है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मैनपुर क्षेत्र की जनता को काफी उम्मीद

गरियाबंद जिले के आदिवासी विकास खंड मैनपुर क्षेत्र जहां क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा विकासखंड है तो वही मैनपुर विकासखंड विश्व प्रसिद्ध हीरा खदान पयलीखंड के नाम से देश दुनिया में जाना जाता है। दूसरी तरफ मैनपुर विकासखंड राजकीय पशु वन भैंसा उदंती अभ्यारण के नाम से भी मशहूर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 माह पूर्व बैठक में हीरा खदान का जो मामला वर्षों से लंबित है इस मामले को लेकर एक बार फिर बैठक में कार्यवाही करने की बात कह कर क्षेत्र के लोगों में एक उम्मीद जगाई है कि जल्द ही हीरा खदान का शासकीय तौर से दोहन किया जाएगा और इससे पूरे प्रदेश के साथ इस क्षेत्र के विकास होगी तो मैनपुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री बघेल के आगमन होने पर क्षेत्र की जनता उन्हें क्षेत्र की वर्षों पुराने मांग अधूरे सिंचाई परियोजना सलप जलाशय ,मौखाघाट जलाशय ,उदंती जलाशय जैसे महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजनाओं के पूरा होने की उम्मीद के साथ ही क्षेत्र के पैरी उद्गम स्थल भाठीगढ, देवधारा जलप्रपात ,कांदाडोंगर देव स्थल सहित विभिन्न पर्यटन स्थलों को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग मैनपुर क्षेत्र वासियों के वर्षों पुरानी मांग मैनपुर में 100 बिस्तर सर्व सुविधा युक्त अस्पताल, बिजली विहिन ग्रामों में बिजली लगाने की मांग, शिक्षा ,सड़क संबंधी एवं मूलभूत सुविधाओं को लेकर एक उम्मीद जगी थी लेकिन अचानक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम मैनपुर विकासखंड क्षेत्र में टल जाने से क्षेत्र के लाखों लोगों में गहरी निराशा के साथ मायुसी देखने को मिल रही है।