Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्राम बरबसपुर खल्लारी में मृतक पुरूषोत्तम नेताम की अंधे कत्ल का खुलासा

1 min read
  • पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में महासमुन्द पुलिस की बड़ी सफलता
  • घटना की सूचना मिलने के 12 घंटे के भीतर महासमुन्द पुलिस टीम ने पकड़ा हत्यारे को
  • विधि से संघर्षरत् बालक ने दिया घटना को अंजाम
  • शिखा दास, पिथौरा महासमुंद

घटना संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना खल्लारी अंतर्गत दिनांक 10.03.2023 को डायल 112 को सूचना मिली की ग्राम बरबसपुर खल्लारी के निवासी पुरुषोत्तम नेताम घायल अवस्था में पडा हुआ है उसके साथ किसी ने मारपीट कर घटना को अंजाम दिया गया है। डायल 112 के कर्मचारी बिना विलम्ब किये घटना स्थल ग्राम बरबसपुर खल्लारी पहुंचे जहाॅ घायल व्यक्ति पुरूषोत्तम नेताम को तत्काल लेकर सीएचसी बागबाहरा पहुंचे जहाँ घायल पुरुषोत्तम नेताम का तत्काल उपचार आरंभ किया गया परन्तु संघातिक चोटों की वजह से पुरुषोत्तम नेताम की मृत्यु हो गयी।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के द्वारा उक्त सूचना को गंभीरता से लते हुये सायबर सेल एवं थाना खल्लारी की पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल पहुंच कर बारीकी से जाॅच करने हेतु निर्देशित किया जिसमें उक्त टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। एवं मृतक का पी.एम. कार्य गया जिस पर पी एम रिपोर्ट एवं अन्य तथ्यों के आधार पर अज्ञात आरोपी द्वारा किसी वस्तु से मार कर चोट पहुचाकर हत्या करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूध्द थाना खल्लारी में अपराध/धारा 302 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। बाद सायबर सेल एवं थाना खल्लारी की टीम के द्वारा घटना स्थल मौका पहुच कर घटना स्थल निरीक्षण कर मृतक के बारे में अलग-अलग टीम गठित कर छोटी से छोटी जानकारी एवं परिवार संबंधि, भूमि बँटवारा संबंधी एवं मृतक के निजी जीवन के संबंध में जानकारी एकत्र किया गया।

विवेचना के दौरान पता चला कि दिनांक 10.03.2023 के 12ः00 बजे के लगभग मृतक पुरुषोत्तम नेताम और विधि से संघर्षरत बालक मोटर सायकल में सवार होकर ग्राम कोमा की तरफ गए थे, परन्तु वापस आते नहीं देखे थे। मृतक का पुत्र पोमेंद्र नेताम सब्जी लेने हेतु ग्राम कोमा जा रहा था तब ग्राम आमनारा के पास पहुँचने पर ग्राम आमानारा का निवासी सदाराम ठाकुर मिला जिसने पोमेंद्र नेताम को बताया की तुम्हारा पिता पुरूषोत्तम नेताम बिजरा खार जंगल में पड़ा है तब पोमेंद्र नेताम , सदाराम को लेकर जंगल गया जहा इसका पिता पुरुषोत्तम नेताम सेमरा पेड़ के निचे घायल अवस्था में पड़ा मिला।

पोमेंद्र नेताम ने अपने पिता से पूछा की ऐसी हालत किसने की है तब मृतक पुरूषोत्तम नेताम ने बताया की इनके गाँव का ही विधि से संघर्षरत बालक ने उसके साथ मारपीट की है। पुलिस टीम के द्वारा उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये। विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लेकर विधिवत पूछताछ किया गया तब उसने बताया कि पहले मृतक द्वारा शराब पिलाने की बात कही थी परन्तु मृतक ने विधि से संघर्ष रत बालक को मना कर दिया और शराब नहीं पिलाया जिससे वह क्षुब्ध हो गया और आपस में झगड़ा किये तथा बाद में बिजरा खार जंगल में ले जाकर पेड़ के कोटर से तोता निकलने की बात पर से दोनों के बिच फिर से विवाद हुआ तब विधि से संघर्ष रत बालक ने झगड़ते हुए पास में रखे पेड़ की लकड़ी तोड़ी और मृतक पुरुषोत्तम नेताम पर ताबड़तोड़ वार करने लगा जिससे मृतक के सर, एवं छाती तथा शरीर के अन्य हिस्सों में संघातिक चोट पहुँचाया जिस पर पुरुषोत्तम नेताम बेहोश हो गया बाद में जिसे उसके पुत्र द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। संघातिक चोटो की वजह से पुरुषोत्तम नेताम की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पेड़ की लकड़ी जप्त कर बालक के विरूध्द थाना खल्लारी में अपराध 25/22 धारा 302 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द श्रीमती मंजूलता बाज, के निर्देशन मे , थाना प्रभारी खल्लारी उनि. उमाकान्त तिवारी, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान ,सउनि0 प्रकाश नंद, प्रवीण शुक्ला प्रआर0 मिनेश ध्रुव, मुकेश पटनायक, सतीश पाण्डेय आर0 संतोष सावरा, भोज दीवान, गोविन्द बेहरा, कुलेश्वर साहू, शशि साहू चालक तीरथ देशमुख के द्वारा की गई।