Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आदिवासी ध्रुव गोंड समाज की जिला स्तरीय बैठक में समाज के विकास और उत्थान के लिए चर्चा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • 30 अप्रैल को ग्राम मंडेली में जिला स्तरीय महासम्मेलन का आयोजन

मैनपुर – आदिवासी ध्रुव गोंड समाज के गरियाबंद जिला स्तरीय कार्यकारणी बैठक का आयोजन किया गया , इस बैठक का शुभारंभ ईष्टदेव बुढादेव की पुजा अर्चना कर किया गया इस दौरान बैठक में आगामी 30 अप्रैल को जिला स्तरीय सम्मेलन को लेकर चर्चा किया गया जिसमें ग्राम मंडेली में जिला स्तरीय सम्मेलन किये जाने की रणनीति तैयार की गई वही समाज के नियमावली के सबंध में विचार विमर्श किया गया तथा आदिवासी समाज के विकास और उत्थान के लिए चर्चा किया गया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष पुरण सिंह ठाकुर, पन्नालाल ध्रुव, कांग्रेस नेता जनक ध्रुव, शिवदर्शन ध्रुव, लालसिह ध्रुव, तोरण सिंह, संतुराम, बृजलाल, कोमल ध्रुव, प्रेमसिंह, गणेशराम ध्रुव, भगवान सिंह ध्रुव, गंगाराम नेताम, अंजोर सिंह कुंजाम, भानु ठाकुर, रायसिंह, नोकेलाल ध्रुव, कोसिंग नेताम, नयन सिंह नेताम, मंशाराम ध्रुव, अशोक मरकाम, तेजराम, शंकर ध्रुव, विष्णु नेताम, कल्याण सिंह, शत्रुघन, डोमार सिंह, यादराम ध्रुव, डागेश्वर ध्रुव, कुमेन्द्री ध्रुव, रामाधर, उत्तम, कामता, यशवंत, घनश्याम, डोमेश्वर, चमन, धर्मेन्द्र, श्रीमती इंदु ध्रुव, पीलाबाई ध्रुव, सीता ध्रुव, सविता, मंजु, लोमश ध्रुव, हेमलाल, रायसिंह ध्रुव, भारत राम ध्रुव, गोकुल ध्रुव, मुन्ना ध्रुव , बिहारी ध्रुव, नेयाल नेताम, चित्रांश ध्रुव सहित बडी संख्या में महिला पुरूष पदाधिकारीगण उपस्थित थे, उक्त जानकारी आदिवासी ध्रुव गोंड समाज के जिला मीडिया प्रभारी रामकृष्ण ध्रुव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया।