साइबर मितान सजगता कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन में चर्चा
- प्रकाश झा की रिपोर्ट
आज बिलासपुर पुलिस एवं युथ संस्कार फाउंडेशन की मुहिम से साइबर क्राइम सजगता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ऑनलाइन ठगी, ऑनलाइन खरीददारी हो या ऑनलाइन विवाह आदि के माध्यम से हो रहे अपराधों के बारे में शहर के लोगो को अवगत कराया गया।
- कार्यक्रम में सरकंडा थाने के एस आई श्री धर्मेंन्द्र वैष्णव द्वारा सभी को अपराध पूर्व सजग होने की बात कही गयी. साथ ही साथ कई ऑनलाइन एप्लीकेशन जैसे ओ एल एक्स जैसे अप्प में कई लोग ठगी का शिकार बनाते है. इसके उदहारण दिए गए। साथ में ये भी बताया गया कि संपूर्ण प्रचार ही फ्रॉड नही होते, इनमे से कुछ जिनके उपर संदेह हो उसे लेने से बचे एवं सामान होम डिलीवरी में ही खरीददारी करने से इसे रोक जा सकता है।
इसी के साथ सुनील जी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया,व कई उदहारण साइबर क्राइम के प्रस्तुत किए गए।