Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला क्रीड़ा संघ का वार्षिक बैठक में विचार- विमर्श

Discussion in the annual meeting of District Sports Association

बलांगीर। बलांगीर पत्रकार भवन में जिला क्रीड़ा संघ का वार्षिक बैठक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ। श्रीकर मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। महासचिव हरिनारायण पुजारी के संंयजन में आयोजित इस बैठक में उपाध्यक्ष कृष्णचंद्र मिश्र, संयुक्त सचिव पद्मचरण आचार्य एवं परभात कुमार मिश्र मंचासीन थे। बैठक में वार्षिक विवरण पाठ के बाद, आय व्यय का विवरण तथा आगामी वर्ष के बजट सर्वसहमति से मंजूर किया गया।

Discussion in the annual meeting of District Sports Association

गांधी स्टेडियम में फल्ड लाईट एवं गैलेरी का विकास तथा सर्वांगीन विकास के लिए एक विषेश कमेटी का गठनकर उसके अध्यक्ष के तौर पर सदस्यों ने मनोरंजन जोशी को दायित्व स्वीकार करने के लिए निवेदन किया। श्री जोशी ने अपने भाषण में इसके लिए स्वीकृति देने के बाद गृह ने इसका स्वागत किया। इसके लिए कमेटी के अन्य दक्ष संगठकों से श्री जोशी ने सहायता की कामना की। तद्पश्चात उपाध्यक्ष कृष्णचंद्र मिश्र की अध्यक्षता में टूर्नामेंट एवं ट्रांसफर कमेटी की बैठक की गई। इसमें विभिन्न चर्चाओं में मुख्यत: अगस्त के तीसरे सप्ताह में फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए सवर्व सहमति से निर्णय लिया गया। इसके उपरांत डॉ। श्रीकर मिश्र की अध्यक्षता में सिलेक्शन एवं कोचिंग कमेटी का बैठक आयोजित हुआ एवं अनेकों अहम विषयों पर चर्चा की गई। आस बैठक में संघ के अनेकों वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहकर अपना अपना मत पेश किया। अंत में संयुक्त सचिव श्री आचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *