Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्लेटिनम जुबली और पूर्णांग विश्वविद्यालय को लेकर बैठक में चर्चा

Discussion in the meeting about the University of Fullang

25 को राजेन्द्र कॉलेज के पूर्व छात्र संघ की बैठक
बलांंगीर। पश्चिम ओड़िशा के सबसे पुराना तथा स्वयंशासित राजेन्द्र कॉलेज को 75 वर्ष पूरा हो चुका है। इसलिए इस वर्ष राजेन्द्र कॉलेज के पुराने छात्र संघ की ओर से महासमारोह में प्लेटिनम जुबली मनाने के लिए तैयारी जारी है। वहीं दूसरी कॉलेज को सरकार विश्वविद्यालय के रूप में केवल घोषणा कर वहां के समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं। इसलिए इस विषय में चर्चा कर आवश्यक निर्णय लेने हेतु आगामी 25 अगस्त को राजेन्द्र कॉलेज मेंं एक साधारण परिषद बैठक करने के लिए पत्रकार सम्मेलन मेंं सूचना दी गई है। पूर्व छात्रसंघ के अध्यक्ष ललित कुमार नायक एवं सचिव अरविंद दास ने स्थानीय पत्रकार भवन में आयोजित इस पत्रकार सम्मेलन में बताया कि 25 अगस्त को साधारण परिषद बैठक कर अनेकों अहम निर्णय लिया जाएगा।

Discussion in the meeting about the University of Fullang

वहां स्वयंशासित राजेन्द्र कॉलेज को पूर्णांंग विश्वविद्यालय मेंं परिणत करने, कॉलेज के अध्यापक समस्या का समाधान करने एवं अडिटोरियम सहित बुनियादी सुविधा का विकास करने हेतु दबाव डाला जाएगा। पिछले कुछ दिनों से पुराने छात्र संघ के एक 7 लोगों का प्रतिनिधि दल भुवनेश्वर जाकर उच्च शिक्षामंत्री, सचिव एवं बलांगीर जिला के विभिन्न विधायकों से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि अध्यापकों की समस्याओं को लेकर चर्चा के समय में सचिव ने कहा कि शीघ्र इसका समाधान नहीं हो पायेगा। इसके अलावा कॉलेज को एकल विश्वविद्यालय तथा संबलपुर विश्वविद्यालय को हिस्सा कर कुछ जिला के कॉलेजों को लेकर यहां विश्वविद्यालय होगा, उस विषय में आगामी 25 अगस्त को चर्चा होगी। इस पत्रकार सम्मेलन में  बाद में राजेन्द्र कॉलेज के पुराने छात्र संघ के अध्यक्षों को बुलाकर छात्रसंघ के अध्यक्ष एवं सचिवों की बैठक की गई। इस बैठक में  पुराने छात्रसंंघ के अध्यक्ष ललित कुमार नायक, सचिव अरविंंद दास, पूर्वअध्यक्ष गोपाल नायक, नंद कुमार चांद, गौरीश्याम पंडा, सुधीर कुमार चांद, जयंत महांति, रतन महारणा, गगन महांति, प्रमोद कुमार मिश्र, देवाशीष विश्वाल, अनंत दास, समीर साहाणी, मनीष मिश्र, प्रभुल कुमार मिश्र, व्यासदेव नंद, गोपाल पाढ़ी आदि उपस्थित थे। आगामी 25 अगस्त को साधारण परिषद बैठक मेंं भारी मात्रा में पुराने छात्र शामिल होकर अपने मत को पेश करने का निवेदन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *