Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ब्लॉक स्तरीय गांधी विचार पदयात्रा को लेकर बैठक में चर्चा

Discussion in the meeting on Gandhi thought walk

लगभग 70 ग्रामों में पहुंचेगी कांग्रेसियों का पदयात्रा, 11 अक्टुबर को मैनपुर से होगी प्रारंभ
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर की बैठक वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय नेताम के मुख्य आतिथया एंव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मिश्रा के अध्यक्षता में समपन्न हुआ जिसमें मैनपुर ब्लॉक में गांधी विचार पदयात्रा के लिए गांव और प्रभारियों की नियुक्ति की गई। लगभग 4 घंटे चली इस बैठक में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

Discussion in the meeting on Gandhi thought walk

बैठक में निर्णय लिया गया कि पदयात्रा का शुभारंभ 11 अक्टूबर दिन शुक्रवार को मैनपुर नगर के जिडार चैक से प्रारंभ होगी जो लगभग 70 ग्रामो मे पहुचेंगी और 17 अक्टुबर को ग्राम तौरेंगा में पदयात्रा का समापन होगा। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय नेताम ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नीति एंव बताए मार्गों का अनुसरण सत्य स्वालंबन करूणा से ही आर्थिक विकास परिलक्षित होगी जिनके अनुसार छत्तीसगढ़ के भुपेश बघेल की कांगे्रस सरकार नरवा, गरवा, घुरूवा और बाडी छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी येला बचाना है। संगवारी इन्ही मार्गों पर चलते हुए स्वालंबन की दिशा में आर्थिक विकास की ओर बढ़ता छत्तीसगढ़ सरकार के कल्याणाकारी योजनाओं का अंतिम छोर में बसे ग्रामीण तक पहुंच एवं जानकारी हो इसके लिए ब्लॉक स्तरीय गांधी विचार पदयात्रा का 11 से 17 अक्टूबर तक किया जाना तय किया गया है। इस बैठक में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस महामंत्री गुलाम मेमन, संजय त्रिवेदी, पुरन मेश्राम, बलदेव राज ठाकुर, रामकृष्ण धु्रव, जाकीर रजा, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदु नेगी, नजीब बेग, चैनसिंह नेताम, शाहिद मेमन, हिमांशु रामटेके, तनवीर राजपूत, हरिश्वर पटेल, हुलार ठाकुर, लिबास पटेल, सुरज पटेल, सुनिल पटेल, जगदीश नागेश, अशोक दुबे, निहाल सिंग नेताम, यशंवत विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *