विस्थापित परिवार के सदस्यों को नौकरी तथा अनुपयोगी जमीन लौटाने की मांग
राउरकेला । राउरकेला इस्पात संयंत्र तथा मंदिरा डैम से विस्थापित परिवार के सदस्यों को नौकरी तथा अनुपयोगी जमीन लौटाने की मांग को लेकर बुधवार को राउरकेला विस्थापित संघ की ओर से एडीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया। प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद एडीएम येदुला विजय ने धरना स्थल पर पहुंचकर सितंबर के दूसरे सप्ताह तक पुनर्वास एवं पारिपाशिर््वक विकास सलाहकार कमेटी (आरपीडीएसी) की बैठक बुलाने एवं इस पर निर्णय लेने का भरोसा दिया।
संघ की ओर से राउरकेला इस्पात संयंत्र से विस्थापित परिवार के 3722 लोगों को नौकरी देने तथा जमीन वापसी के लिए लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है। बुधवार को अध्यक्ष खाड़ा कुजूर की अगु़वाई में विस्थापितों ने एडीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया। अध्यक्ष खाड़ा कुजूर के साथ उपाध्यक्ष सुखराम कुम्हार, सचिव पुरन खलको, बसंत किसान, तिल्ला लकड़ा, सुनील लकड़ा, योगेश्वर किसान, अलिसबा तिग्गा, शोभा तांती आदि ने एडीएम कार्यालय के अंदर जाकर उनसे बातचीत की।
उन्होंने प्रशासन की ओर से की गई पहल की जानकारी देते हुए बताया कि सितंबर महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में आरपीडीएसी बुलायी जायेगी तथा इसमें इस मुद्दे पर बातचीत की जायेगी। एडीएम येदुला विजय ने बाहर धरना स्थल पर आकर विस्थापितों को उनकी समस्या पर गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिया है।