Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विस्थापित परिवार के सदस्यों को नौकरी तथा अनुपयोगी जमीन लौटाने की मांग

Displaced family members jobs

राउरकेला । राउरकेला इस्पात संयंत्र तथा मंदिरा डैम से विस्थापित परिवार के सदस्यों को नौकरी तथा अनुपयोगी जमीन लौटाने की मांग को लेकर बुधवार को राउरकेला विस्थापित संघ की ओर से एडीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया। प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद एडीएम येदुला विजय ने धरना स्थल पर पहुंचकर सितंबर के दूसरे सप्ताह तक पुनर्वास एवं पारिपाशिर््वक विकास सलाहकार कमेटी (आरपीडीएसी) की बैठक बुलाने एवं इस पर निर्णय लेने का भरोसा दिया।

Displaced family members jobs
संघ की ओर से राउरकेला इस्पात संयंत्र से विस्थापित परिवार के 3722 लोगों को नौकरी देने तथा जमीन वापसी के लिए लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है। बुधवार को अध्यक्ष खाड़ा कुजूर की अगु़वाई में विस्थापितों ने एडीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया। अध्यक्ष खाड़ा कुजूर के साथ उपाध्यक्ष सुखराम कुम्हार, सचिव पुरन खलको, बसंत किसान, तिल्ला लकड़ा, सुनील लकड़ा, योगेश्वर किसान, अलिसबा तिग्गा, शोभा तांती आदि ने एडीएम कार्यालय के अंदर जाकर उनसे बातचीत की।

Displaced family members jobs

उन्होंने प्रशासन की ओर से की गई पहल की जानकारी देते हुए बताया कि सितंबर महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में आरपीडीएसी बुलायी जायेगी तथा इसमें इस मुद्दे पर बातचीत की जायेगी। एडीएम येदुला विजय ने बाहर धरना स्थल पर आकर विस्थापितों को उनकी समस्या पर गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *