Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शांता फाउंडेशन द्वारा किया गया कपड़े व कंबलों का वितरण

1 min read

बिलासपुर:रविवार को रतनपुर माँ महामाया मंदिर प्रांगण में शांता फाउंडेशन बिलासपुर के द्वारा कंबल,एवं जरूरती कपड़े का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शांता फाउंडेशन बिलासपुर ने लोगों को बढती सर्दी से बचाव के लिए कंबलों एवं जरुरती कपड़े का वितरण किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी नीरज गेमनानी ने कहा कि शांता फाउंडेशन बिलासपुर द्वारा सर्दी से बचाव के लिये जो भी कार्य हो रहे है, इन सभी बातों से समाज मे सीख लेने की जरूरत है । गरीबों तथा निसहाय लोगों की मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए। शांता फाउंडेशन बिलासपुर के जय प्रकाश तिवारी बताया कि गत नवंबर माह से आगामी माह जब तक ठंड पड़ेगी तब तक शांता फाउंडेशन द्वारा सर्दी से लोगों को बचाव के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत यह व्यवस्था की जाएगी,जिसके अन्तर्गत कंबल एवं अन्य आवश्यक कपड़े भी वितरित किए जा रहे है। संस्था के दानेश राजपूत ने बताया कि कम्बल वितरण चरणवार अलग अलग संस्थानों में और स्लम जगहों पर चलेगा।


शांता फाउंडेशन के समाज सेविका सुश्री नेहा तिवारी कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए उनकी सुरक्षा एवं मासिकधर्मो को लेकर भी जागरूक किये, सुश्री नेहा तिवारी का कहना है कि आज भी समाज में महिलाओं के मासिक धर्म एवं सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है इन छोटी-छोटी बातों को यदि ध्यान नहीं दिया गया तो शारीरिक एवं मानसिक समस्या बनी रहती हैं !उन्होंने कहा कि हमारे शांता फाउंडेशन बिलासपुर के सुश्री रूपाली पांडे इन सभी चीजों पर विशेष ध्यान दे रही हैं जैसे सुबह उठने से लेकर रात होने तक की दिनचर्या एवं शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए योगासन का कार्यक्रम विशेष तौर पर महिलाओं को मोटिवेट करने का कार्यक्रम इनके द्वारा शांता फाउंडेशन के हर एक कार्यक्रम में हमेशा से करते आ रही है। इस दौरान एसडीओपी श्री आशीष अरोरा जी ,रतनपुर थाना प्रभारी श्री हरविंदर सिंह,नीरज गेमनानी,जय प्रकाश तिवारी,दानेश राजपूत,नेहा तिवारी,रुपाली पाण्डेय,वर्तिका आकांक्षा,शुभम पाण्डेय,अभिषेक माखीजा,प्रशांत रॉव,प्राची ठाकुर,प्रकाश झा,पवन भोंसले, प्रितेश राठौर,प्रिया गुप्ता,शोभा खांडे एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *