विशेष पिछडी कमार जनजाति के 40 किसानों को निःशुल्क धान बीज का वितरण
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर कृषि विभाग द्वारा विशेष पिछडी कमार जनजाति के 40 परिवाराें को आज गुरूवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव के उपस्थिति में निःशुल्क धान बीज का वितरण किया गया।
इस दौरान कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी ने कहा कि छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार द्वारा विशेष पिछडी जनजाति कमार आदिवासियों के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसके तहत आज 40 हितग्राहियों को धान बीज का निःशुल्क वितरण किया गया है।
आने वाले समय में और भी शासन की योजनाआें का लाभ कमार जनजाति के लोगो को मिलेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ कृषि अधिकारी रामजी साहू, भावेश शाडिल्य, नजीब बेग, गुंजेश कपील, सुन्दर नेताम, गुरूबारू, श्यामलाल नेताम, सुबेसिंह सोरी, देवराम नेताम, संजय देवंशी, रामदयाल नेताम, राजाराम नेताम सहित बडी संख्या में कमार जनजाति के लोग उपस्थित थे।