Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सामाजिक संगठन ब्राह्मण युवा आयाम द्वारा किया जा रहा मास्क और सेनेटाइजर का वितरण

बिलासपुर:सामाजिक संगठन ब्राह्मण युवा आयाम केे द्वारा 2000 मास्क और सेनेटाइजर का निःशुल्क वितरण किया गया और जनजागरूकता के माध्यम से जनता को कोविड 19 दूसरे चरण के कुप्रभाव और उससे बचाओ के बारे में जानकारी दी गई।


ब्राह्मण युवा आयाम के संस्थापक एवं अध्यक्ष ज्योतिन्द्र उपाध्याय ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर आगई है दिन प्रतिदिन संक्रमितो की संख्या को देखते हुए लॉकडाउन भी लगा दिया गया है उसके बावजूद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है इसके बावजूद बहुत से लोग बिना मास्क के आना जाना कर रहे है जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है ।

मजदूरों का पलायन गाँवो में हो रहा है और कोरोना महामारी दिन प्रतिदिन भयानक रूप ले रही है इन्ही बातो को ध्यान में रख कर ब्रह्माण युवा आयाम द्वारा आज बिलासपुर के जबड़ापारा, बंगालीपारा, जोरापारा, बाबजी रेसीडेंसी, शुभम विहार, ग्राम पंचायत काठाकोनी,खपरी, हिर्री माइंस, ग्राम पंचायत सेंदरी, मुरु, बेलमुंडी, मंगला के दीनदयाल कॉलोनी आदि जगहों पर जरुरत मंद लोगो को सामाजिक संगठन ब्राह्मण युवा आयाम के सदस्यों ने 2000 पीस ट्रिपल लेयर मास्क का और सेनेटाइजर का निःशुल्क वितरण किया गया और लॉकडाउन के दौरान बिना वजह घूमने व आने जाने वाले लोगो को कोविड 19 की जानकारी और बढ़ते कोरोना के कुप्रभाव और उससे बचने के तरीके बताकर जागरूक किया गया और सभी से आग्रह किया गया कि घर पर रहे सुरक्षित रहे ब्राह्मण युवा आयाम के सदस्यों ने अपने अपने निवास क्षेत्रो एवं आस पास मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किये।


लॉकडाउन के दौरान ब्राह्मण युवा आयाम के सदस्यों द्वारा जरूरतमंदों को राशन सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है भोजन पैकेट का भी वितरण जरुरत मंद लोगो को किया जा रहा है गौ माता और स्वानो के लिए पानी पीने का पात्र और चिड़ियो के लिए सकोरा का भी वितरण किया जा रहा है सभी से अपील की जा रही है कि अपने आस पास विचरण करने वाले बेजुबानो को खाने का कुछ अवश्य दे ताकि कोई भूखा ना सोए ।

आज के इस वृहद् मास्क वितरण अभियान में ब्रह्माण युवा आयाम के रविन्द्र उपाध्याय, ज्योतिन्द्र उपाध्याय, अनिल शर्मा,डॉ क्रांति शास्त्री, नवीन पाठक, ऋषभ शर्मा,शुभम पाठक, अभिषेक चौबे, राकेश शर्मा रतिन्द्र उपाध्याय,आकाश शास्त्री,हर्ष तिवारी,शुभम बाबा पाण्डेय, हरिशंकर तिवारी ,सौरभ पाण्डेय,केशव शुक्ला, महिला विंग से डॉ वीणा तिवारी, रूपल चतुर्वेदी, भाव्या शुक्ला, रूपाली पाण्डेय, आरुषि दुबे सहित ब्राह्मण युवा आयाम के पदाधिकारियो और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *