Recent Posts

April 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मालगांव सेक्टर के ग्राम कोदो बतर में आयोजित कार्यक्रम में मेडिकल किट का किया वितरण

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

नाजमा खान जनपद सदस्य द्वारा , मालगांव सेक्टर के ग्राम कोदो बतर में आयोजित मेडिकल किट का वितरण किया गया।नाजमा खान ने कहा कि मितानिन बहने सेवा का दूसरा स्वरूप है कोविड-19का संकट काल हो गर्भवती व शिशु वती माताओं की पूर्ण देखभाल हो हर क्षण मितानिन बहनों ने अपनी कर्मठता का परिचय दिया है। आज मेरे निर्वाचन क्षेत्र के मालगांव सेक्टर अंतर्गत ग्राम कोदोबतर में आयोजित मेडिकल किट वितरण कार्यक्रम में मुझे मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होकर, कर्मठता के परिपूर्ण, मितानिन बहनों को सर्व उपकरण युक्त मेडिकल किट का वितरण किया।

मितानिन बहनेअब और अधिक क्रियाशीलता से आरोग्य छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करेगी। इस कार्यक्रम में शामिल मथुरा ठाकुर सरपंच को दो बतर मोहित राम इतवारी मितानिन रामेश्वरी लेकिन बाई धान बाइ कांतिबाई थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *