Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रशासनिक गतिविधियां:जिला मुंगेली, मनीष शर्मा 20.01.2020

1 min read

कलेक्टर ने की गणतंत्र दिवस के तैयारियों की प्रगति की समीक्षा,
निर्देशों को गंभीरता से लेने के निर्देश,समय सीमा की बैठक संपन्न

मुंगेली/ जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की तैयारियां जोरों पर जारी है। जिला मुख्यालय स्थित पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन होगा। जहां मुख्य अतिथि सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन करेंगे। इस हेतु कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में 13 जनवरी को आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को गरिमामय और हर्षोल्लास से मनाने हेतु विभिन्न विभागों को सौपे गये दायित्वों की समीक्षा की।

बैठक में उन्होने कहा कि उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे। लेकिन कई विभागों द्वारा अब तक सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। उन्होने अधिकारियों को दिये गये निर्देशों को गंभीरता से लेने और निर्देशों का पालन निर्धारित अवधि में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर डाॅ. भुरे ने कहा कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित होगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत प्रोत मनमोहक एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम गरिमा के अनुरूप होनी चाहिए। उन्होने कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ को रेखांकित करते हुए 20 शासकीय विभागों द्वारा विभागीय झांकियां निकाली जाएगी। उन्होने कहा कि झांकियां आकर्षक और लोगों के लिए रूचिकर एवं ज्ञानवर्धक होनी चाहिए। बैठक में उन्होने मैदान समतलीकरण, आमंत्रण पत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पीटी प्रदर्शन, मार्च पास्ट, विद्युत और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ को रेखांकित करते हुए निकाली जाने वाली झांकी के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर डाॅ. भुरे ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए विकासखण्ड मुख्यालय लोरमी में निर्मित सड़कों में डिवाइडर बनाया जायेगा। लोरमी की सुंदरता में और अधिक निखार लाने के लिए डिवाइडर में पौधरोपण भी किया जायेगा। इसके लिए उन्होने लोरमी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री रूचि शर्मा को निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी हेतु सोनोग्राफी मशीन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और उन्होने सोनोग्राफी मशीन क्रय हेतु ओपन टेण्डर आमंत्रित करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर डाॅ. भुरे ने 25 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में की जा रही तैयारियों की भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा कि 25 जनवरी को श्रमदान का आयोजन किया जायेगा। श्रमदान केवल जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा ही किया जायेगा। श्रमदान कार्यक्रम प्रातः 7.30 बजे से 9 बजे तक होगा। बैठक में कलेक्टर डाॅ. भुरे ने मुख्यमंत्री जनचौपाल भेंट मुलाकात के तहत लंबित प्रकरणों की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जनचौपाल भेंट मुलाकात में प्राप्त आवेदन पत्रों की मुख्यमंत्री निवास कार्यालय द्वारा नियमित समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री जनचौपाल से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण में किसी प्रकार की लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने मुख्यमंत्री जनचैपाल से प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण निर्धारित अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त और निराकृत आवेदन पत्रों की जानकारी प्राप्त की और इस अधिनियम के तहत लोगों को निर्धारित अवधि में ही प्रदत्त सेवा प्रदान करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर डाॅ. भुरे ने जिले के कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने हेतु उन्हे दी जा रही पौष्टिक आहार और विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही सहयोग के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में कलेक्टर डाॅ. भुरे ने शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन अभियान ‘‘हम होंगे कामयाब’’ के तहत अधिकारियों द्वारा की जा रही स्कूलो की सतत निरीक्षण एवं माॅनिटरिंग की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और उन्होने अधिकारियों को आबंटित स्कूलों में पहुंचकर निरीक्षण एवं माॅनिटरिंग के तहत बच्चों की पढ़ाई और परीक्षा परिणाम के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने जिले में संचालित निर्माण कार्यो की प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नुपूर राशि पन्ना, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने दिये इस वर्ष 30 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश,जल जीवन मिशन की बैठक संपन्न

जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को मिलेगा शुद्ध पेयजल

कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की अध्यक्षता में जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरेलू नल जल कनेक्शन के माध्यम से प्रत्येक ग्रामीण परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला स्तर पर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के पुनर्गठन के संबंध में चर्चा की गई।

बैठक में कलेक्टर डाॅ. भुरे ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। इस हेतु उन्होने इस वर्ष ग्रामीण परिवारों की जनसंख्या का 30 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु कार्य योजना बनाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिये। उन्होने कार्य योजना में कलस्टर के रूप में ग्रामों को शामिल करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने आगामी ग्रीष्म ऋतु में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्य योजना बनाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।

बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड मुंगेली के कार्यपालन अभियंता आरके उराव ने जल जीवन मिशन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नुपूर राशि पन्ना, वनमण्डलाधिकारी के प्रतिनिधि अनुविभागीय अधिकारी वन श्री बच्चन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश खैरवार, जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज, मनियारी जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एसएन राज, कृषि विभाग के उपसंचालक डीके ब्यौहार, जिला जनसंपर्क अधिकारी एसआर लहरे और जिला सूचना अधिकारी मनोज सिंह उपस्थित थे।

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन :मतदान के दिन श्रमिकों के लिए अवकाश घोषित

राज्य शासन के श्रम विभाग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में श्रमिकों को मतदान की सुविधा देने के लिए मतदान के दिन संबंधित क्षेत्रों के श्रमिकों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि मुंगेली जिले के जनपद पंचायत मुंगेली में 28 जनवरी को, जनपद पंचायत पथरिया में 31 जनवरी को एवं जनपद पंचायत लोरमी में 3 फरवरी को जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंचों का चुनाव होगा। श्रम पदाधिकारी ने कारखाना अधिनियम के अंतर्गत ऐसे कारखाना जो सप्ताह में सातों दिवस कार्य करते है वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों के लिए मतदान के दिन दो-दो घण्टे का अवकाश देने के निर्देश दिये है। इसी तरह जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया के अंतर्गत आते है। वहां काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा देने के निर्देश दिये है।

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन: प्रशिक्षण में अनुपस्थित 10 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को गंभीरता से लिया है। उन्होने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के कार्यो के प्रति उदासीनता और लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में उन्होने 16 एवं 17 जनवरी को जनपद पंचायत मुंगेली के निर्वाचन हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही में आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित 10 अधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनमें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छाता के शिक्षक एलबी पुनदास डाहिरे, प्राथमिक शाला भथरी के सहायक शिक्षक एलबी रविशंकर कश्यप, शासकीय प्राथमिक शाला केशरूवाडीह के सहायक शिक्षक एलबी प्रदीप दुबे, सहायक संचालक मत्स्य के कार्यालय के मत्स्य निरीक्षक नर्बदे राम धु्रव, लोक निर्माण विभाग के सहायक ग्रेड-2 अंजन दत्ता, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डोमनपुर के शिक्षक एलबी विनोद कुमार कश्यप, सहायक खनिज अधिकारी के कार्यालय के प्रोसेस सर्वर सीताराम साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही के सहायक ग्रेड-3 सुबोध पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला धनगांव गो. के सहायक शिक्षक एलबी मुरलीधर चंद्राकर और सहायक संचालक रेशम विभाग के कार्यालय के प्रवर्तक राजकुमार देवांगन शामिल है।

नशा मुक्ति केंद्र का शुभारंभ 21 जनवरी को

जिले में नशा मुक्ति केंद्र का शुभारंभ कल 21 जनवरी को प्रातः 11 बजे होगा। समाज कल्याण विभाग एवं अशासकीय समाज सेवी संस्था हेल्प अस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में शुभारंभ होगा। नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना शासकीय जिला अस्पताल रामगढ़ मुंगेली के प्रांगण में स्थित टी.बी. अस्पताल के समीप की गई है। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि यह एक आवासीय केंद्र है। वर्तमान युग में नशा की लत के कारण लोगों को व्यक्तिगत पारिवारिक एवं सामाजिक हित की हानि हो रही है। साथ ही यह अपराध, आत्महत्या, हिंसा एवं दुर्घटना के लिए एक बड़ा जिम्मेदार कारक है, जो एक सभ्य समाज बनने की दिशा में एक बाधक तत्व है। उन्होने बताया कि शराब, जर्दा, गुटखा, तम्बाकू, सिगरेट, गांजा, भांग इत्यादि नशे के आदि व्यक्तियों को नशा मुक्ति केंद्र में प्रवेश दिलाकर परामर्श एवं ईलाज के माध्यम से उन्हे नशा मुक्त बनाया जायेगा। ताकि नशे की लत लग चुके लोगों को नशा का लत छुड़ाकर उन्हें परिवार एवं समाज में पुनः स्थापित कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। उन्होने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में परामर्श, दवाई, ईलाज, आवास एवं भोजन आदि निःशुल्क प्रदाय किया जायेगा। उन्होने आम लोगों से अपील की है कि यदि उनके परिवार, पड़ोस, रिश्तेदारी या समाज में कोई व्यक्ति नशा का आदि है तो उन्हें इस केंद्र में प्रवेशित कराकर, उनके जीवन को बेहतर बनाने में उनकी सहायता करें।

भिक्षावृत्ति रोकने हेतु जारी अभियान में 17 बच्चों का किया गया रेस्क्यू ,जिला टाॅस्क फोर्स टीम द्वारा की गई कार्यवाही

कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स द्वारा जिले में बाल श्रम, अपशिष्ट संग्राहक, बाल भिक्षावृत्ति एवं नशा में लिप्त बालकों के प्रभावी रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला बाल संरक्ष्ज्ञण अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान जिले में 17 बच्चों का रेस्क्यू किया गया। जिसमें से 04 बच्चे को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया गया। जहां से परिवार को समझाईश देकर उनके सुपुर्द किया गया। इसी तरह 13 बच्चों के परिजनों को समझाईश देकर छोड़ा गया। उन्होने बताया कि लोगों को बालक एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध विनियम) अधिनियम 1986 संशोधित अधिनियम 2016 के अंतर्गत 14 वर्ष के कम उम्र के बालकों का नियोजन प्रतिबंधित है। उन्होने बताया कि किशोर न्याय अधिनियम के तहत बच्चों से भीख मंगवाना जुर्म है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी सतत जारी रहेगा। अभियान के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई (महिला एवं बाल विकास विभाग), राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं श्रम विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को

जिले के चातरखार में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं के रिक्त स्थान की पूर्ति हेतु 8 फरवरी को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा प्रातः 10 बजे से 12.30 बजे तक संचालित होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दाऊपारा मुंगेली एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही मुंगेली को बनाया गया है। परीक्षा हेतु आवेदक अपना प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइटhttps:nvsadmissionclassnine.in/nvs/homepage में अपना Username में Registration No. एवं Password में अपना जन्मतिथि डालकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है या जवाहर नवोदय विद्यालय चातरखार से भी प्राप्त किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय में विद्यालयीन कार्य दिवस पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *