Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला कांग्रेस गरियाबंद अध्यक्ष भावसिंह साहू मैनपुर देवभोग क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • आगामी चुनाव में भारी बहुमत के साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी – भावसिंह साहू

मैनपुर। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 20 अगस्त को विधानसभा स्तरीय बूथ प्रबंधन कमेटी की बैठक देवभोग में आयोजित किया जाना है जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक राहुल बल बैठक लेने पहुंच रहे है। बैठक की तैयारियो को लेकर आज शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के अध्यक्ष भावसिंह साहू मैनपुर, अमलीपदर, देवभोग क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चर्चा में बताया 20 अगस्त रविवार को मंडी प्रांगण देवभोग में विधानसभा स्तरीय बूथ प्रबंधन कमेटी की बैठक आयोजित किया गया है जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से राहुल बल पहुंचेंगे। उन्होंने बताया इस बैठक में कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठो के जिला अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, बूथ एजेन्ट एवं सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को शामिल होने की अपील किया गया है।

श्री भावसिंह साहू ने आगे कहा कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ प्रदेश के विकास के लिए साढ़े चार वर्षो मे आज जो कार्य किया है। वह भाजपा पिछले 15 वर्षो मे नही कर पाई आज सरकार की योजनाओ का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगो को मिल रहा है। उन्होंने कहा विकास के दम पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस फिर सरकार भारी बहुमत के साथ बनायेगी।