Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नया शिक्षा सत्र से पूर्व तैयारियाें को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी तांडे ने लिया मैनपुर बैठक

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • विभिन्न मुद्दों को लेकर विकासखण्ड स्तरीय बैठक में कई विषयों पर मंथन

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर के बी.आर.सी.सी.सभा कक्ष में शैक्षणिक गतिविधियों से सबंधित बैठक जिला शिक्षा अधिकारी बी.ताण्डेय एवं जिला मिशन समन्वयक श्याम चन्द्राकर के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी बी.ताण्डेय द्वारा वर्तमान में चल रहे शैक्षिक गतिविधि जैसे आमाराईट प्रोजेक्ट कार्य, यूडाईस डाटा एन्ट्री ,राष्टीय शिक्षा नीति 2020, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के गठन, छात्रवृत्ति आॅनलाईन, जाति/निवास प्रमाण पत्र के संबंध में कक्षा पहली से बारहवी के छात्र छात्राओं का विद्यार्थी पोर्टल में आॅनलाईन एन्ट्री की जानकारी, सूखा राशन वितरण पर चर्चा, गणवेश/पुस्तक वितरण के पूर्व तैयारी पर चर्चा, शालाओं को प्राप्त विभिन्न अनुदान राशि का मदवार उपयोगिता प्रमाण पत्र पर चर्चा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश पर चर्चा के साथ शिक्षा विभाग के योजनाओं के संबंध में जानकारी दिया गया।

बैठक में उपस्थित जिला मिशन समन्वयक श्याम चन्द्राकर द्वारा भी विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। बैठक में सभी संकुल समन्वयक को दिनांक 16. 06. 2021 से सभी शिक्षको को संस्था में उपस्थित रहने निर्देश देने के लिए निर्देशित किया गया।

विकासखण्ड स्तरीय बैठक में मुख्यरूप से विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक मैनपुर यशवन्त बघेल, पी.एल. सी. प्रमुख संतोष तारक सभी संकुल समन्वयक एवं ब्लाक टेक्नीकल टीम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *