जिला कोविड हास्पिटल बलौदाबाजार को शिक्षक समुदाय ने ए.सी, वाटर कुलर, इंडक्शन, मास्क और सेनेटाइजर दिया
- गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
बलौदाबाजार विकासखण्ड अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों के द्वारा आपसी सहयोग से जिला कोविड हास्पिटल बलौदाबाजार में सहयोग के लिए राशि का संकलन किया गया था। जिसमें विकासखण्ड बलौदाबाजार के अंतर्गत कार्यरत 187 शिक्षकों, अन्य विभाग के कर्मचारियों एवं कुछ समाज के जुड़े हुए लोगों के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया था। संकलित राशि से शिक्षकों के द्वारा जिला कोविड अस्पताल बलौदाबाजार में जिला कोविड हास्पिटल प्रभारी डाॅ शैलेन्द्र साहू को 2 एयर कंडिशनर, 1 वाटर कूलर, 2 इंडकक्शन हीटर, मास्क, सेनेटाईजर एवं पेसेन्ट्स के लिए बिस्किट आदि प्रदान किया गया। डाॅ शैलेन्द्र साहू द्वारा विकासखण्ड के शिक्षकों के द्वारा किये जा रहें इस प्रयास के लिए हास्पिटल परिवार की ओर से धन्यवाद दिया गया।
उन्होनें उपस्थित शिक्षकों को हास्पिटल में कोविड पेंसेंट के इलाज और उनको मिलने वाले सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। उपस्थित शिक्षकों के द्वारा सामग्री प्रदान करने के पश्चात बलौदाबाजार विकासखण्ड अंतर्गत कार्यरत समस्त को धन्यवाद दिया गया जो विभिन्न संगठन से होते हुए भी इस पुनित कार्य के लिए एक मंच पर आये और सभी ने मिलकर सहयोग राशि एकत्रित किया।
शिक्षक समुदाय द्वारा सहयोग राशि से सामग्री प्रदान करने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश शिक्षक एल.बी. संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री चेतन बघेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष मून्ना लाल मनहरे, जिला कोषाध्यक्ष श्री देवेन्द्र चतुर्वेदी, जिला प्रवक्ता श्री हेमलाल साहू, बलौदाबाजार ब्लाक अध्यक्ष श्री कैलाश चौधरी, श्री बेनीराम साहू, श्री रमेश कुमार नेगी, श्री पैकरा सर, श्री टिकेश्वर कनौजे, अभिषेक मोहबे, श्रीराम मरकाम, श्री किसन बघेल, श्रीमती भानुमति बघेल, पलारी विकासखण्ड अध्यक्ष श्री अभिषेक मोहबे, श्री लोकनाथ सेन आदि उपस्थित थे।