Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन 15 नवंबर को, गरियाबंद के मुख्य अतिथि होंगे विधायक गुरु खुशवंत साहेब

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • गरियाबंद के गांधी मैदान में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

गरियाबंद। भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ के सभी जिले सहित जिला मुख्यालय गरियाबंद में भी जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जमुई बिहार से वर्चुअल रूप से जुड़कर इस समारोह का शुभारंभ करेंगे और पीएम जनमन योजना में शामिल जिलों के हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे। जनजातीय गौरव दिवस के शुभारंभ कार्यक्रम का लाईव प्रसारण एवं पीएम जनमन योजना में शामिल जिलों में संवाद एवं प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर गरियाबंद के गांधी मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम सुबह 10ः30 बजे से आयोजित की जायेगी।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं आरंग क्षेत्र के विधायक गुरु खुशवंत साहेब मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजिम क्षेत्र के विधायक रोहित साहू करेंगे। कार्यक्रम में विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल लगाए जायेंगे साथ ही हितग्राहियों को सामग्री वितरण कर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में जिलेवासियों को शामिल होने की अपील की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गरियाबंद ने बताया कि आदिवासी गौरव दिवस के उपलक्ष्य में जिला गरियाबंद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके वंशजों के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए संचालित समस्त छात्रावास, आश्रमों एवं आवासीय विद्यालयों में भी जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छात्र-छात्राओं के बीच खेलकूद, निबंध, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, छात्रवृत्ति संबंधी जागरूकता, कैरियर काउंसलिंग चित्रकारी, भाषा एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन विभिन्न विभागों द्वारा स्वीकृत गतिविधियों में किया जा रहा है। उक्त इवेंट के आयोजन से ग्रामवासियों एवं जनजातीय समुदाय के व्यक्तियों में उत्साह एवं हर्ष का माहौल देखा जा रहा है।